• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs West Indies, 2nd T20, Eden Gardens - IND Beat WI by Eight Runs to Clinch Series
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (00:12 IST)

टीम इंडिया ने चौथी टी-20 सीरीज जीती, दूसरे T-20 मैच में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया

टीम इंडिया ने चौथी टी-20 सीरीज जीती, दूसरे T-20 मैच में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया - India vs West Indies, 2nd T20, Eden Gardens - IND Beat WI by Eight Runs to Clinch Series
कोलकाता। कोलकाता। विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्द्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की कसी गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां 8 रन से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई।
 
कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन जबकि पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। इन दोनों ने समान रन बनाने के साथ समान 7-7 चौके और 1-1 छक्का भी लगाया। पंत ने वेंकटेश अय्यर (18 गेंदों पर 33 रन, 4 चौके, 1 छक्का) के साथ 5वें विकेट के लिए 35 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
 
इसके जवाब में वेस्टइंडीज निकोलस पूरन (41 गेंदों पर 62, 5 चौके, 3 छक्के) और रोवमैन पावेल (36 गेंदों पर नाबाद 68, 4 चौके, 5 छक्के) के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद 3 विकेट पर 178 रन ही बना पाया। भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज को वनडे श्रृंखला में 3-0 से हराया था। दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच रविवार को ईडन गार्डन्स पर ही खेला जाएगा।
 
भारत के दोनों लेग स्पिनरों ने युजवेंद्र चहल (31 रन देकर 1) और रवि बिश्नोई (30 रन देकर 1) ने सलामी बल्लेबाजों काइल मायर्स (नौ) और ब्रेंडन किंग (22) को पैवेलियन भेजा लेकिन पूरन ने अच्छी फॉर्म बनाए रखी। उन्होंने हर्षल पटेल और चहल पर जबकि पावेल ने दीपक चाहर और बिश्नोई पर छक्के लगाकर स्कोर बोर्ड को गतिशील बनाए रखा।
वेस्टइंडीज को आखिरी 5 ओवरों में 63 रन चाहिए थे। पावेल और पूरन ने पारी के 17वें ओवर में चाहर पर छक्के लगाए। पूरन ने इस छक्के से लगातार दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 34 गेंदें खेली जबकि पावेल 28 गेंदों पर 50 रन पर पहुंचे।
 
पटेल ने 18वें ओवर में 8 रन दिए जिससे आंकड़ा हो गया 12 गेंद पर 29 रन। भुवनेश्वर कुमार (29 रन देकर 1) ने 19वें ओवर में न केवल 4 रन दिए बल्कि पूरन को भी आउट किया। पावेल ने पटेल के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ।
 
इससे पहले कोहली शुरू से दृढ़ इरादों के साथ क्रीज पर उतरे थे। उन्होंने अपनी टाइमिंग का शानदार नमूना पेश करके स्पिनर अकील हुसैन पर दो चौकों से शुरुआत की और इसके बाद जेसन होल्डर पर कवर में खूबसूरत चौका जड़ा। रोमेरियो शेफर्ड का स्वागत भी उन्होंने 2 चौकों से किया।
 
रोहित शर्मा (18 गेंदों पर 19 रन) ने शेफर्ड के इस ओवर में छक्का जड़कर पॉवरप्ले में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 49 रन पर पहुंचाया, लेकिन भारतीय कप्तान शुरू में मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और ऑफ स्पिनर चेज के पहले शिकार बने। ब्रैंडन किंग ने इस बार कैच लेने में गलती नहीं की।
सूर्यकुमार यादव (8) को अपनी ही गेंद पर कैच करने वाले चेज ने कोहली को टर्न पर गच्चा देकर बोल्ड किया। कोहली ने हालांकि इससे पहले इसी ओवर में लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 30वां अर्द्धशतक पूरा किया था।
 
कोहली अपनी पारी के आखिर में स्पिनरों के सामने खुलकर नहीं खेल पाए थे लेकिन पंत और अय्यर को ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई। गेंदबाजी में लगातार परिवर्तन कर रहे कीरोन पोलार्ड 15वां ओवर करने आए तो पंत ने उन पर 3 चौके लगाए। उन्होंने और अय्यर ने होल्डर पर छक्के लगाकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा। पंत ने आखिरी ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
 
लेकिन इशान किशन सलामी बल्लेबाज के रूप में फिर से प्रभावित नहीं कर पाए। वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे और शेल्डन कोटरेल की गेंद पर प्वाइंट पर आसान कैच देने से पहले उन्होंने 10 गेंदों पर 2 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की मेजबानी करेगा भारत, नीता अंबानी ने की जोरदार पैरवी