• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs australia live score, adelaide oval
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (11:46 IST)

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सके भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सके भारतीय बल्लेबाज - india vs australia live score, adelaide oval
एडीलेड। चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका और पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन गुरुवार को चाय तक भारत ने छह विकेट 143 रन पर गंवा दिए। चाय के समय पुजारा 46 और आर अश्विन पांच रन बनाकर खेल रहे थे। एक समय पर भारत का स्कोर 38 ओवर में पांच विकेट पर 86 रन था।
 
 
लंच के बाद पुजारा और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की और पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पुजारा एक छोर पर दृढ होकर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि रोहित दूसरी ओर आक्रामक लग रहे थे। रोहित ने पैट कमिंस को दो छक्के भी लगाए। इसके बाद नाथन लियोन को 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा। गेंद मार्कस हैरिस के हाथ में थी लेकिन वह सीमा को लांघ गए थे लिहाजा अंपायर ने दोनों हाथ ऊपर उठा दिए। 
 
इसके बाद भी रोहित ने सबक नहीं लेते हुए अगली ही गेंद पर फिर ऊंचा शॉट खेला और डीप में लपके गए। ऋषभ पंत भी आक्रामक तेवर लेकर ही उतरे थे और कुछ गेंद खेलकर ही दो चौके और एक छक्का जड़ डाला।
 
पुजारा ने उन्हें संयम के साथ खेलने की ताकीद की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर भारत को 41वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। पंत सहज नहीं लग रहे थे और चाय के ठीक पहले लियोन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए। 
 
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हनुमा विहारी को बाहर रखकर छठे बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा को टीम में जगह दी गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्कस हैरिस ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। 
 
शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाज मिशेल स्टार्क और हेजलवुड को खेल नहीं सके। भारत ने लंच तक चार विकेट 56 रन पर गंवा दिए थे। जोश हेजलवुड ने 28 रन देकर दो विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने नई कूकाबूरा गेंद से नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। पहले सत्र के 27 ओवर में भारतीय शीर्षक्रम क्रीज पर पैर जमा ही नहीं सका। 
 
दोनों सलामी बल्लेबाजों में से केएल राहुल (2) के पास ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की रफ्तार का कोई जवाब नहीं था। वह दूसरे ओवर में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर तीसरी स्लिप में हेजलवुड को कैच दे बैठे। 
 
मुरली विजय (11) बेहतर दिख रहे थे लेकिन रनगति बढाने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे। सातवें ओवर में विजय ने स्टार्क को कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन चूके और विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे दिया। 
 
इसके बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए जो आत्मविश्वास से भरे दिखे। वह भी हालांकि कोई कमाल नहीं कर पाए और पैट कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने अपनी बाई ओर डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एडिलेड टेस्ट : पुजारा ने जुझारू पारी खेलकर बचाई टीम की लाज, भारत ने पहले दिन 9 विकेट खोकर बनाए 250 रन