• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Test Series, Ian Chappell, Australian Player
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (15:16 IST)

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी लेकिन कारण मत पूछना : चैपल

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी लेकिन कारण मत पूछना : चैपल - Test Series, Ian Chappell, Australian Player
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत को कुछ ‘कमी’ खलेगी और कागजों पर मजबूत दिखते हुए भी वह श्रृंखला हार जाएगा।
 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला 6 दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगी। चैपल ने कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया को चुनूंगा लेकिन मुझसे कारण मत पूछना। भारत ने जिस तरह से इंग्लैंड में खेला, वह निराशाजनक था और मुझे लगता है कि उन्हें वह श्रृंखला जीतनी चाहिए थी। 
 
उन्होंने कहा, प्रतिभा के दम पर वे इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा सकते हैं लेकिन कुछ तो कमी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण अच्छा है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलियाई हालात में उसके गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं लेकिन भारतीय गेंदबाजों के बारे में यह नहीं कहा जा सकता। यही वजह है कि मैं ऑस्ट्रेलिया को तरजीह दूंगा। 
 
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रृंखला में काफी रन बना सकते हैं। चैपल ने कहा, मुझे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों और विराट कोहली के बीच प्रतिस्पर्धा का इंतजार है जो रोचक होगी। पिछली बार कोहली यहां बहुत अच्छा खेला था।
 
रवि शास्त्री के इस बयान पर कि पिछले 15 साल में यह विदेश दौरों पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है, चैपल ने कहा कि इससे सहमत होने के कई कारण है।

उन्होंने कहा, यह बेहतर टीमों में से है। भारत के पास अच्छे तेज गेंदबाज है लेकिन कागजों पर भारतीय टीम कितनी भी मजबूत लगे, उसे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पोवार के जाने के साथ भारतीय महिला क्रिकेट को विवादरहित भविष्य की उम्मीद