• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia Sydney T-20
Written By
Last Updated : रविवार, 25 नवंबर 2018 (16:57 IST)

विराट कोहली की धमाकेदार पारी, भारत ने अंतिम टी20 मैच जीता, सीरीज बराबर

विराट कोहली की धमाकेदार पारी, भारत ने अंतिम टी20 मैच जीता, सीरीज बराबर - India-Australia Sydney T-20
सिडनी। कप्तान विराट कोहली (61 रन) की धमाकेदार पारी की मदद से भारत ने तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत यह सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रहा। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। भारत की तरफ से क्रुणाल पंड्‍या ने चार विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
इस सीरीज में पहला टी-20 ऑस्ट्रेलिया ने जीता था जबकि दूसरा बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव करते हुए जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह मिशेल स्टार्क को टीम में जगह दी थी। मैच के हाईलाइट्स... 

भारतीय बल्लेबाजी का ताजा हाल
19वें ओवर में टीम इंडिया ने मैच जीता। 
17 ओवर बाद भारत का स्कोर 138/4
भारत को मैच जीतने के लिए 17 गेंदों में 25 रनों की आवश्यकता 
विराट कोहली 46 और दिनेश कार्तिक 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

पंत शून्य पर टाय का शिकार बने 
भारत का चौथा विकेट गिरा 
 
भारत का 13 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट खोकर 108 रन
केएल राहुल 14 रन पर मैक्सवेल का शिकार बने 
भारत का तीसरा विकेट गिरा
 
कोहली 14 और केएल राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर 
दस ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 92 रन 
 
6.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 67 रन  
रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट बने एडम का शिकार 
भारत का दूसरा विकेट गिरा
 
भारत का स्कोर 5.3 ओवर के बाद 67/1
शिखर धवन 41 रन बनाकर आउट 
भारत को लगा पहला झटका 
रोहित 22 और शिखर धवन 37 रन बनाकर क्रीज पर 
पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 62 रन 
दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 12 रन 
रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर

भारत की ओर से क्रुणाल पंड्‍या ने लिए चार विकेट, कुलदीप यादव को मिला एक विकेट 
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 164 रन
भारत को जीत के लिए मिला 165 रनों का लक्ष्य
 
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137/6
लिन 13 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा 

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15.5 ओवर के बाद 119/5
कैरी 27 रन बनाकर क्रुणाल पंड्‍या का शिकार बनाया 
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

कैरी 19 और लिन 4 रन बनाकर क्रीज पर 
15 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 107 रन
क्रुणाल ने मैक्सवेल को रोहित के हाथों कैच आउट करवाया
मैक्सवेल 13 रन बनाकर आउट
 
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा 

मैक डेरमोट को क्रुणाल पंड्‍या ने शून्य पर किया एलबीडब्ल्यू 
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा 
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9.1 ओवर के बाद 73/2
क्रुणाल पंड्‍या की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए शॉर्ट
 
शॉर्ट 33 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8.3 ओवर के बाद 68/1
फिंच ने 23 गेंदों पर बनाए 28 रन 
फिंच को कुलदीप यादव ने क्रुणाल पंड्‍या के हाथों कैच करवाया
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
 
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवरों के बाद बिना कोई विकेट खोए 30 रन
दो ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का बिना कोई विकेट खोए 16 रन
ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर में बिना कोई विकेट खोए बनाए आठ रन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच और शॉट क्रीज पर
ये भी पढ़ें
सिडनी में टीम इंडिया का जलवा, विराट ने इस तरह जीता 40 हजार भारतीयों का दिल