रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India to tour Zimbabwe in July 2024 after T20 World CUp
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (13:09 IST)

डूबते जिम्बाब्वे को तिनकेरूपी भारत का सहारा, जानिए कब होगा INDvsZIM दौरा?

भारतीय टीम जुलाई में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी

डूबते जिम्बाब्वे को तिनकेरूपी भारत का सहारा, जानिए कब होगा INDvsZIM दौरा? - India to tour Zimbabwe in July 2024 after T20 World CUp
INDvsZIMभारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ छह जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को यह घोषणा की।इस श्रृंखला का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के तुरंत बाद होगा। इस श्रृंखला में हालांकि भारत के मुख्य खिलाड़ियों की भागीदारी की संभावना काफी कम है।

श्रृंखला के सभी पांच मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में छह, सात, 10, 13 और 14 जुलाई को खेले जायेंगे।जिम्बाब्वे क्रिकेट ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि जिम्बाब्वे जुलाई में पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करेगा। यह श्रृंखला छह से 14 जुलाई 2024 तक हरारे में खेली जायेगी।’’

इस दौरे की पुष्टि जेडसी और बीसीसीआई के बीच चर्चा के बाद हुई, जिसका उद्देश्य दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने वैश्विक क्रिकेट समुदाय में योगदान देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के पुनर्निर्माण का समय है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिम्बाब्वे क्रिकेट को समर्थन देने की हमारी प्रतिज्ञा अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्रिकेट के विकास और समृद्धि के लिए एक साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।’’
भारत के दौरे पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए जेडसी के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, ‘‘हम जुलाई में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करने को लेकर रोमांचित हैं। यह इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा।’’

भारतीय टीम के दौरे से जिम्बाब्वे क्रिकेट टेलीविजन राजस्व के रूप में बड़ी रकम हासिल करता है।उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट के खेल को भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से हमेशा बहुत फायदा हुआ है। मैं एक बार फिर जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए बीसीसीआई को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय कप्तान उदय सहारन ने कहा करीबी मुकाबले का स्वाद फाइनल में करेगा मदद