• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India steering towards a crushing victory over England
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 5 जुलाई 2025 (23:22 IST)

शुभमन ने फिर ठोका शतक, भारत इंग्लैंड पर बड़ी जीत से 7 विकेट दूर

गिल ने ठोके 161, भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 का लक्ष्य

England
ENGvsIND  कप्तान शुभमन गिल के बेहतरीन (161 ) शतक और के एल राहुल (55), ऋषभ पंत (65) तथा रवींद्र जडेजा (नाबाद 69) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को चायकाल के बाद अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 608 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त हासिल थी।

पहली पारी में दोहरा शतक (269)बनाने वाले गिल ने दूसरी पारी में भी अपनी उसी लय को जारी रखते हुए 162 गेंदों पर 161 रन में 13 चौके और आठ छक्के लगाए। राहुल ने 84 गेंदों पर 10 चौके मारे। पंत ने 58 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि जडेजा ने जडेजा ने 118 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।
इंग्लैंड ने विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। उसे कल मैच के अंतिम दिन 536 रन और बनाने हैं जबकि भारत को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए सात विकेट की जरूरत है।

आकाशदीप सिंह ने इंग्लैंड को दो तगड़े झटके दिए जबकि पहली पारी में छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका। आकाश ने बेन डकेट और जो रुट को बोल्ड किया। सिराज ने जैक क्रोली का विकेट झटका। डकेट ने 25 और रुट ने छह रन बनाये जबकि क्रोली का खाता भी नहीं खुला। स्टंप्स के समय ओली पॉप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत ने कल के एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया और दिन भर इंग्लैंड के गेंदबाजों की तबियत से धुनाई की। गिल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सीरीज में लगातार तीसरा और कुल आठवां शतक जड़ा। उन्होंने टेस्ट में दोहरे शतक और शतक की दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। ऐसा करने वाले वह सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था।

करुण नायर के 26 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद मैदान पर उतरे गिल ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा। उन्हें पंत और और जडेजा का अच्छा साथ मिला। दोनों ने विपरीत अंदाज में अर्धशतक बनाये। पंत जहां आक्रामक थे वहीं जडेजा ने धैर्य दिखाया।

गिल एक टेस्ट में कुल 430 रन बनाकर एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कुल 456 रन बनाये थे। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल ने अपने नन्हें दृष्टिबाधित प्रशंसक को ऑटोग्राफ वाला बल्ला देकर जीता दिल (Video)