शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Sri Lanka Test Series, India Sri Lanka Practice Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (20:43 IST)

श्रीलंकाई बल्लेबाज कड़े स्पिन टेस्ट के लिए तैयारी में जुटे

India Sri Lanka Test Series
कोलकाता। टेस्ट श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों से मिलने वाली चुनौती से वाकिफ श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ कल से शुरू हो रहे अभ्यास मैच से पहले आज फिरकी गेंदों पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
 
बाएं हाथ के चाइनामैन लक्षण संदाकन नेट पर सबसे व्यस्त दिखे, जिन्होंने अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से बल्लेबाजों को व्यस्त रखा। उनके साथ सबसे सीनियर स्पिनर रंगाना हेराथ थे जिन्होंने युवा गेंदबाजों को टिप्स भी दिए।
 
हेराथ ने दूसरे सत्र में कप्तान दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज के साथ बल्लेबाजी भी की। पहली जमात में दिमुथ करूणारत्ने ने सादीरा समरविक्रमा और उपकप्तान लाहिरू तिरिमन्ने के साथ अभ्यास किया।
 
तीन खिलाड़ियों बल्लेबाज रोशन सिल्वा, हरफनमौला दिलरूवान परेरा और धनंजय डिसिल्वा ने अभ्यास नहीं किया। (वार्ता)