इंदौर। ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा (118) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और लोकेश राहुल (89) के बेहतरीन पारियों के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (52 रन पर चार विकेट) और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (53 रन पर तीन विकेट) के शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को शुक्रवार को दूसरे टी-20 मैच में 88 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा (118) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और लोकेश राहुल (89) के बेहतरीन पारियों के दम पर पांच विकेट पर 260 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 17.2 ओवर में 172 रन पर समेटकर 88 रन से मैच जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
भारत की इस साल तीनों प्रारूपों को मिलाकर यह रिकॉर्ड 14वीं सीरीज जीत है। भारत ने इस साल अब तक आठ टी-20 मैच जीते हैं और वह उसने सबसे अधिक टी-20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान (8) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने पिछला टी-20 मैच 93 रन से जीता था।
भारत से मिले 261 रनों के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 36 के स्कोर पर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (25) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। डिकवेला ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए।
उपुल थरंगा (47) और कप्तान तिषारा परेरा (77) ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी कर श्रीलंका को संकट की घड़ी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन चहल ने थरंगा को बोल्ड कर न सिर्फ साझेदारी तोड़ी, बल्कि श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया। थरंगा ने 29 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। परेरा ने 37 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों के दम पर शानदार 77 रन बनाए।
इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका और पूरी श्रीलंकाई टीम 17.2 ओवर में 172 रन पर ढेर हो गई। परेरा और थरंगा के आउट होते ही श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका भारत के 260 के पहाड़ सा स्कोर के सामने अपने घुटने टेक दिए।
भारत के लिए चहल ने चार ओवर में 52 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने उपुल थरंगा (47), सदीरा समाराविक्रमा (5), सी डीसिल्वा (1) और अकिला धनंजय (5) को आउट किया। कुलदीप ने 52 रन देकर तीन विकेट निकाले। इसके अलावा जयदेव उनादकट ने 22 रन पर एक विकेट और हार्दिक पांड्या ने 23 रन पर एक विकेट लिया।
इससे पहले 'मैन ऑफ द मैच' और ओपनर तथा कप्तान रोहित शर्मा (118) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और लोकेश राहुल (89) के बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 260 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 17.2 ओवर में 172 रन पर समेटकर 88 रन से मैच जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
भारत टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने से चार रन से दूर रह गया। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है जो उसने श्रीलंका के खिलाफ 263 रन का बनाया था। श्रीलंका ने यहां होलकर स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन रोहित ने अपने तूफानी शतक से मेहमान टीम के फैसले को गलत साबित कर दिया। रोहित ने मात्र 43 गेंदों पर 118 रन की ताबड़तोड़ विस्फोटक शतकीय पारी खेली।
कप्तान रोहित ने मात्र 35 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्कों की बदौलत अपना शतक पूरा कर लिया और टी-20 में सबसे तेज शतक पूरा करने के दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मिलर ने इस वर्ष अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो टी-20 में सबसे तेज शतक है।
30 साल के रोहित का टी-20 में यह दूसरा शतक है। उन्होंने 43 गेंदों पर 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 118 रन की शतकीय पारी खेली जो टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर है। रोहित ने 91 प्रतिशत रन बाउंड्री से हासिल किए। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 106 रन का था जो उन्होंने अक्टूबर 2015 में धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
'मैन ऑफ द मैच' रोहित ने ओपनर लोकेश राहुल (89) के साथ पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 165 रन की शतकीय साझेदारी की जो टी-20 में भारत का सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी है। रोहित को तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने अकिला धनंजय के हाथों कैच कराया।
रोहित के अलावा पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले राहुल ने अपने पिछले प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखा और टी-20 में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 49 गेंदों पर 89 रन में पांच चौके और आठ छक्के उड़ाए। राहुल ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी निभाई।
पिछले मैच में नाबाद 39 रन बनाने वाले धोनी ने 21 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन बनाए। तेज गेंदबाज तिषारा परेरा ने धोनी को बोल्ड किया। हार्दिक पांड्या ने तीन गेंदों पर एक चौके और छक्के के सहारे 10 रन बनाए। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले तिषारा परेरा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। मनीष पांडे ने नाबाद एक और दिनेश कार्तिक ने नाबाद पांच रन का योगदान दिया।
श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था। श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने चार ओवर में 61 रन लुटाए और दो विकेट हासिल किया। तिषारा परेरा ने चार ओवर में 49 रन पर दो विकेट और दुष्मंता चमीरा ने चार ओवर में 45 रन पर एक विकेट लिया।
इसके अलावा अकिला धनंजय ने 3.4 ओवर में 49, एसेला गुणरत्ने ने एक ओवर में 21, सी डीसिल्वा ने एक ओवर में 16 और एंजैलो मैथ्यूज ने 2.2 ओवर में 16 रन लुटाए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए।