मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Sri Lanka T20 match, Indore, Rohit Sharma
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (20:59 IST)

रोहित शर्मा का धमाल, उछल पड़े इंदौरी...

रोहित शर्मा का धमाल, उछल पड़े इंदौरी... - India-Sri Lanka T20 match, Indore, Rohit Sharma
इंदौर में खेले गए टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का धमाल देखने को मिला। उनका धुआंधार शतक देखकर तो इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के पैसे वसूल हो गए। साथ ही इंदौर का नाम भी इस सुनहरे रिकॉर्ड के साथ क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। 
 
श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने आए रोहित ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 35 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज डेविड मिलकर की बराबरी कर ली। मिलर ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था। तब मिलर 
 
रोहित ने अपनी धमाकेदार पारी में 43 गेंदों का सामना किया और 10 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 118 रन बनाए। रोहित को दुशमंथा चमीरा की गेंद पर अकिला दन्नजया ने लपका। रोहित की इस उपलब्धि पर इंदौर के लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें
इंदौर में रोहित शर्मा का धमाल, भारत की शानदार जीत