बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India South Africa teams arrived in Cuttack for the second T20I under full security cover
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जून 2022 (19:44 IST)

कटक टी-20 के 12 हजार टिकट खरीदने आए 40,000 लोग, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

कटक टी-20 के 12 हजार टिकट खरीदने आए 40,000 लोग, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज - India South Africa teams arrived in Cuttack for the second T20I under full security cover
कटक: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को यहां खेले जाने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की बिक्री के दौरान गुरुवार को बाराबती स्टेडियम में अफरातफरी मच गयी और क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिये पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करने के लिये मजबूर होना पड़ा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ महिलायें पंक्ति से आगे आ गयी जिससे टिकटों की बिक्री को लेकर हंगामा मच गया जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।अतिरिक्त जिला पुलिस आयुक्त प्रमोद रथ ने कहा, ‘‘करीब 40,000 लोग काउंटर पर मौजूद थे जबकि 12,000 टिकट बिक्री के लिये थे। पुलिस को इस दौरान हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा ताकि टिकट बिक्री की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।

पटनायक ने कटक में होने टी20 मैच की पहली टिकट खरीदी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को बाराबती स्टेडियम में होने वाले टी20 मैच का पहला टिकट खरीदा।ओडिशा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और सचिव संजय बेहेरा मुख्यमंत्री को उनके आवास पर टिकट सौंपी।तीसरा मैच विशाखापत्तनम, चौथा राजकोट और पांचवां बेंगलुरू में होगा।
naveen patnaik
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच ओडिशा पहुंची

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 12 जून को बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को ओडिशा पहुंच गये।दोनों टीम दोपहर करीब दो बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची और सैकड़ों क्रिकेट प्रशंसक उनके स्वागत के लिये वहां मौजूद थे।
क्रिकेट प्रेमी हवाईअड्डे, उनके होटल के बाहर और दोनों जगह के रास्ते में सड़क के दोनों ओर अपने क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिये बेताब थे।ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के सदस्यों ने हवाईअड्डे पर खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बसों में होटल ले जाया गया।

रविवार को होने वाले मैच से पहले ओडिशा पुलिस के महानिदेशक एस के बसंल ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ और जिला प्रशासन ने बाराबती स्टेडियम के इंतजाम का जायजा लिया।बसंल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को ‘फूलप्रूफ’ सुरक्षा प्रदान करने, रविवार को मैच के सुचारू आयोजन और शनिवार को अभ्यास के लिये सभी इंतजाम किये जा चुके हैं। (भाषा)