गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Pakistan World Cup Fixture preponed due to Navratri
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 अगस्त 2023 (13:12 IST)

नवरात्रि के कारण 14 अक्टूबर को होगा INDvsPAK मैच, पड़ोसियों का पूरा शेड्यूल बदला

नवरात्रि के कारण 14 अक्टूबर को होगा INDvsPAK मैच, पड़ोसियों का पूरा शेड्यूल बदला - India Pakistan World Cup Fixture preponed due to Navratri
INDvsPAK भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा और पीसीबी अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है।

पाकिस्तानी टीम अब श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को खेलेगी जिससे भारत के खिलाफ मैच से पहले तीन दिन का समय मिल जायेगा।नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराया जा रहा है।

ICC और BCCI ने PCB से उसके दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के लिये संपर्क किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद जल्दी ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगी क्योंकि कुछ और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पाकिस्तानी टीम का आईसीसी विश्व कप 2023 का मौजूदा कार्यक्रम इस प्रकार है।(भाषा)

6 अक्टूबर : बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद

12 अक्टूबर : बनाम श्रीलंका , हैदराबाद

15 अक्टूबर : बनाम भारत, अहमदाबाद

20 अक्टूबर : बनाम आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू

23 अक्टूबर : बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई

27 अक्टूबर : बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई

31 अक्टूबर : बनाम बांग्लादेश, कोलकाता

4  नवंबर : बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरू।
ये भी पढ़ें
एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम की अगुवाई करेंगे सुनील छेत्री, यह होगी टीम