• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India New Zealand T20 Cricket Tournament Cricket News 200 Score
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (21:33 IST)

भारत ने चौथी बार किया 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा

भारत ने चौथी बार किया 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा - India New Zealand T20 Cricket Tournament Cricket News 200 Score
ऑकलैंड। भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार टी-20 में 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में यह कामयाबी हासिल की। 
 
न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 203 रन बनाए जबकि भारत ने 4 विकेट पर 204 रन बनाए। भारत ने इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में 202 रन, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 207 रन और 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद में 208 रन बनाकर जीत हासिल की थी। 
 
भारत जहां 4 बार यह कारनामा कर चुका है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार यह कारनामा किया है। दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और कतर 1-1 बार 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर चुके हैं। 
 
इस मैच में रिकॉर्ड 5 अर्द्धशतक बने। किसी टी-20 मुकाबले में यह पहला मौका है जब 5 बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक बनाए हैं। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (नाबाद 58) और ओपनर लोकेश राहुल (56) ने अर्द्धशतक बनाए जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो (59), केन विलियम्सन (51) और रॉस टेलर (नाबाद 54) ने अर्द्धशतक बनाए।
ये भी पढ़ें
रिपब्लिक डे पर क्या 'विराट के वीरों की' Team India देश को दूसरी जीत का तोहफा देगी?