मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India New Zealand 5th ODI
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (17:12 IST)

IndvsNz 5th Odi : पांचवें वन-डे से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका...

IndvsNz 5th Odi : पांचवें वन-डे से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका... - India New Zealand 5th ODI
वेलिंगटन। भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले सीरीज के 5वें और आखिरी वनडे मैच से पहले मेजबान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को अभ्यास के दौरान पीठ में चोट लग गई जिसके कारण उनका सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलना संदिग्ध है।
 
 
गुप्टिल जब शनिवार को क्षेत्ररक्षण का अभ्यास कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें मैदान के सहायक कर्मचारियों द्वारा मैदान से बाहर ले जाया गया। गुप्टिल की जगह कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हो सकते हैं। मुनरो को न्यूजीलैंड की टीम ने ऑकलैंड के लिए सुपर स्मैश में खेलने की इजाजत दी थी। मुनरो अब मेजबान कीवी टीम के साथ जुड़ेंगे।
 
गौरतलब है कि गुप्टिल का बल्ला भारत के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए 4 वनडे मैचों में मात्र 47 रन बनाए हैं। इसके अलावा मुनरो भी अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं, उन्होंने अपने 3 मैचों में क्रमश: 7, 31 और 8 रन बनाए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है और वह पहले ही इस सीरीज को अपने नाम कर चुका है। इस सीरीज का 5वां और अंतिम मैच रविवार, 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को आउट किए बगैर नहीं जीता जा सकता मैच, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने खोला राज...