• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India halts winning streak of england, these are top 10 takeaways of the win
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (20:57 IST)

एशिया में टीम इंडिया ने रोका इंग्लैंड का विजय रथ, यह है दूसरे टेस्ट की 10 खास बातें

एशिया में टीम इंडिया ने रोका इंग्लैंड का विजय रथ, यह है दूसरे टेस्ट की 10 खास बातें - India halts winning streak of england, these are top 10 takeaways of the win
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 317 रनों से हराकर न केवल पहले टेस्ट की हार का बदला लिया बल्कि सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली। 
 
टीम इंडिया को इंग्लैंड की पारी समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और चौथे दिन भोजनकाल के बाद ही यह मैच अपनी झोली में डाल दिया। यह मैच आर अश्विन के ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए लंबे समय तक जाना जाएगा। आर अश्विन को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
 
आइए देखते हैं दूसरे टेस्ट में क्या रही 10 खास बातें
 
1) दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराते साथ ही भारतीय टीम ने जो रूट की टीम का एशिया में विजयी रथ रोक दिया। इससे पहले इंग्लैंड एशिया में लगातार 6 मैच जीत चुकी थी।
 
 
2) दोनों ही टीम ने पहली पारी में बिना खाता खोले पहला विकेट खोया। कम ही मौकों पर ऐसा संयोग देखा जाता है।
 
3) आर अश्विन ने इस मैच में 5 विकेट लेकर सैंकड़ा जड़ा, अपने टेस्ट करियर में उन्होंने तीसरी बार यह कारनामा करा । ऐसा करने वाले ऑलराउंडरों की लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर हैं। उनसे ऊपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम हैं जिन्होंने यह कारनामा 5 बार किया।
 
 
4) विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। यह घरेलू पिच पर दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया उनका आठवां अर्धशतक था।
 
5) यह भारत की इंग्लैंड पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 1986 में 279 रनों से हराया था।
 
6) अक्षर पटेल ने अपने पहले ही टेस्ट की दूसरी पारी मेंं 5 विकेट लिए। डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले वह नौंवे भारतीय गेंदबाज बने। 
 
7) इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने भारतीय पिच पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया अब भारत में 21 टेस्ट जीत चुकी है।
 
8) इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज इस टेस्ट में अर्धशतक भी नहीं बना पाया। सर्वाधिक स्कोर मोइन अली का रहा जिन्होंने दूसरी पारी में 43 रन बनाए। 
 
9) विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगभग 2 साल बाद टेस्ट जीती। इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश को कोहली की कप्तानी में इडन गार्ड्न्स में हराया था।
 
10) भारत के दोनों ही खिलाड़ियों रोहित शर्मा और आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।