मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India eyes an equalizer against South Africa in Cuttack
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जून 2022 (20:11 IST)

दक्षिण अफ्रीका घातक रही है कटक में, भारतीय बल्लेबाजों को वापस दिखाना होगा दम

दक्षिण अफ्रीका घातक रही है कटक में, भारतीय बल्लेबाजों को वापस दिखाना होगा दम - India eyes an equalizer against South Africa in Cuttack
कटक: भारतीय टीम नयी दिल्ली में पहले मैच में 211 रन बनाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका से पांच गेंद शेष रहते सात विकेट से हार झेलने के बाद रविवार को होने वाले दूसरे टी 20 मुकाबले में बराबरी हासिल करने के मजबूत इरादे से उतरेगी।

अपने कई शीर्ष खिलाड़ियों को विश्राम दिए जाने और कप्तान लोकेश राहुल के चोट के कारण सीरीज से बाहर हो जाने के बाद ऋषभ पंत को नया कप्तान बनाया गया लेकिन पंत भी टीम के 211 रन बनाने के बावजूद अपने गेंदबाजों में इसका बचाव कर पाने का जोश नहीं भर सके। लेकिन अब उनके पास दूसरा मौका है कि वह टीम को बराबरी पर ले आएं। दक्षिण अफ़्रीका ने अपने टी20 इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को उसके रिकॉर्ड लगातार 13 टी20 जीतों से वंचित कर दिया था । यह सबकुछ डेविड मिलर और रैसी वान डेर डुसेन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत संभव हो पाया जिन्होंने चौथे विकेट के लिए नाबाद 131 रनों की साझेदारी की।

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में क़िस्मत का साथ ज़रूर मिला लेकिन उन्होंने स्कोर बोर्ड पर 211 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा करने में क़ामयाबी हासिल कर ली। जोकि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर था।

लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ी के जवाब में पावरप्ले में ही दक्षिण अफ़्रीका ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए और पहले पहले छह ओवरों में 61 रन बना डाले। भले ही दक्षिण अफ़्रीका ने कप्तान तम्बा बवूमा और ड्वेन प्रिटोरियस का विकेट गंवा दिया था। लेकिन मिलर और वान डेर डुसेन ने दक्षिण अफ़्रीका की नैय्या को पार लगा दिया। साझेदारी के पहले हिस्से में ज़रूर वान डेर डुसेन थोड़ा धीमा खेले लेकिन दूसरे और अंतिम चरण में उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के जबड़े से इस मैच को छीन लिया।

वान डेर डुसेन को उनकी पारी की शुरुआत में श्रेयस अय्यर के हाथों बॉउंड्री के पास आसान जीवनदान मिला था था और उनका कैच छोडना भारत के लिए काफी महंगा साबित हुआ था। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने श्रेयस अय्यर द्वारा ड्रॉप होने के बाद 15 गेंदों पर मैच विजयी 45 बनाए। हालांकि ईशान किशन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर की इस चूक को मानने से इंकार कर दिया था लेकिन वान डेर डुसेन ने माना था कि इस जीवनदान ने उन्हें आगे बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया था।

किशन ने कहा था कि पहले मैच में टीम ने जो गलतियां की हैं वह उन्हें दोहराने से बचेगी और वापसी करेगी।
पहले मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बेहतरीन रही, हालांकि उन्हें हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक का और बेहतर उपयोग करना होगा। वहीं अपने गेंदबाज़ो से उन्हें कहीं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

वहीं दक्षिण अफ़्रीका के लिए पहले मैच में सब कुछ बेहतर गया है और वह इसी सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। उनके अनुभवी बल्लेबाज़ों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की, जबकि दो तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होने के कारण उन्हें भारतीय पिचों पर दो स्पिनर खिलाने का मौक़ा मिला।

कटक में किया था अफ्रीका ने भारत का कबाड़ा

दोनों टीमों में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि पिच देखकर दक्षिण अफ़्रीकी टीम केशव महाराज की जगह पर लुंगी एनगिडी या मार्को यानसन को मौक़ा दे सकती है। कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद एडन मार्करम अभी भी दिल्ली में हैं।

बाराबती स्टेडियम ने इससे पहले केवल दो टी20 मैचों की मेजबानी की है, जहां पर एक बार दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को उसके चौथे सबसे कम टी20 स्कोर 92 पर आउट कर दिया था। जबकि एक अन्य मैच में भारत ने श्रीलंका को उनके दूसरे सबसे कम स्कोर 87 पर आउट किया था।

संभावित एकादश

भारत: 1 इशान किशन, 2 ऋतुराज गायकवाड़, 3 श्रेयस अय्यर, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 हार्दिक पांड्या , 6 दिनेश कार्तिक, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 आवेश ख़ान, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 युज़वेंद्र चहल

दक्षिण अफ्ऱीका: (संभव) 1 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 2 तेम्बा बावुमा, 3 रैसी वान डेर डुसेन , 4 डेविड मिलर, 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 ड्वेन प्रिटोरियस, 7 वेन पार्नेल, 8 लैगिसो रबादा , 9 लुंगी एनगिडी/केशव महाराज, 10 अनरिख़ नॉर्खिये, 11 तबरेज़ (वार्ता)
ये भी पढ़ें
FIH प्रो लीग : भारतीय हॉकी टीम ने वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को 5-4 से हराया, शूटआउट से हुआ फैसला