• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeats South africa by 113 runs in Boxing Day Test
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (17:54 IST)

ऐतिहासिक! भारत ने 113 रनों से दक्षिण अफ्रीका से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

ऐतिहासिक! भारत ने 113 रनों से दक्षिण अफ्रीका से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट - India defeats South africa by 113 runs in Boxing Day Test
सेंचुरियन: आज जब भारत दक्षिण अफ्रीका के सामने उतरी तो उसकी चुनौती दक्षिण अफ्रीका ना होकर बारिश थी क्योंकि यह अंदेशा था कि आज दूसरे दिन की तरह पांचवा दिन धुल सकता है। लेकिन सूर्यदेव की कृपा सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क पर बनी रही और दूसरे सत्र के कुछ ही देर में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर समेट दिया।

तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के तीन-तीन विकेटों, मोहम्मद सिराज और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दो-दो विकेटों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन गुरूवार को 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने सेंचुरियन में इतिहास रच दिया है। वह पहली एशियाई टीम बनी है जिसने दक्षिण अफ़्रीका को इस मैदान पर हराया है।

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाये और मेजबान टीम के सामने 305 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाये थे और दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर ढेर कर पहली पारी में 130 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक चार विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे और आखिरी दिन उसने लंच तक अपना स्कोर सात विकेट पर 182 रन पहुंचा दिया है। लेकिन लंच के बाद उसकी दूसरी पारी 191 रन पर सिमट गयी।

कल के नाबाद बल्लेबाज और कप्तान डीन एल्गर ने 52 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। एल्गर ने क्विंटन डी कॉक के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने एल्गर को पगबाधा कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। एल्गर ने 156 गेंदों पर 77 रन में 12 चौके लगाए।

डी कॉक ने तेम्बा बावुमा के साथ छठे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने डी कॉक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। डी कॉक ने 28 गेंदों पर 21 रन में दो चौके लगाए। मोहम्मद शमी ने वियान मुल्डर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका दे दिया। मुल्डर ने एक रन बनाया और उनका विकेट 164 के स्कोर पर गिरा। बावुमा ने इसके बाद मार्को यानसन के साथ लंच तक टीम के स्कोर को 182 तक पहुंचा दिया। लंच के समय बावुमा 78 गेंदों में चार चौकों के सहारे 34 रन और यानसन पांच रन बनाकर क्रीज पर थे।

लंच के बाद नौ रन जोड़कर मेजबान टीम के तीन विकेट निकल गए। यानसन को शमी ने पंत के हाथों कैच कराया। यानसन ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाये। अश्विन ने कैगिसो रबादा और लुंगी एनगिदी को शून्य पर लगातार गेंदों पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी 191 रन पर समेट दी। बावुमा 80 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से बुमराह को 50 रन पर तीन विकेट और शमी को 63 रन पर तीन विकेट मिले। सिराज ने ४७ रन पर दो विकेट और अश्विन ने 18 रन पर दो विकेट लिए।

स्कोरबोर्ड
भारत (पहली पारी) 327
दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी) 197
भारत (दूसरी पारी) 174
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी

एडन मारक्रम बो शमी .....................................01
डीन एल्गर पगबाधा बो बुमराह...........................77
कीगन पीटरसन का पंत बो सिराज.......................17
रैसी वान डेर डुसेन बो बुमराह............................11
केशव महाराज बो बुमराह.................................08
टेम्बा बावुमा अविजित......................................35
क्विंटन डी कॉक बो सिराज...............................21
वियान मुल्डर का पंत बो शमी...........................01
मार्काे जेनसन का पंत बो शमी............................13
कैगिसो रबादा का शमी बो अश्विन......................00
लुंगी एनगिदी का पुजारा बो अश्विन.....................00
अतिरिक्त: 07
कुल: 68 ओवर में 10 विकेट पर 191
विकेट पतन: 1-12, 2-34, 3-74, 4-94, 5-130, 6-161, 7-164, 8-190, 9-191, 10-191

गेंदबाजी:
जसप्रीत बुमराह..........19-4-50-3
मोहम्मद शमी.............17-3-63-3
मोहम्मद सिराज..........18-5-47-2
शार्दुल ठाकुर...............5-0-11-0
रविचंद्रन अश्विन.........9-2-18-2
ये भी पढ़ें
सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी भारत, यह हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट की 10 बड़ी बातें