गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeats Australia by five wickets in Mohali One day Internationals
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (22:26 IST)

INDvsAUS भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से हराकर ली 1-0 की बढ़त

INDvsAUS भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से हराकर ली 1-0 की बढ़त - India defeats Australia by five wickets in Mohali One day Internationals
INDvsAUSभारतीय टीम ने मोहाली के आई एस बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से हरा दिया। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों में 276 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारत ने शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और फिर मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और कप्तान केएल राहुल के शानदार अर्धशतकों की बदौलत यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर ही पार कर लिया। 3 वनडे मैचों की सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे है।
276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी शुभमन गिल और नवोदित ऋतुराज गायकवाड़ ने की। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की लेकिन जरूरी रन गति भारत के लिए चिंता का विषय नहीं बन पाई। अब दोनों ही टीमों के बीच अगला मैच इंदौर में है जो रविवार को खेला जाएगा।

 मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल (74), ऋतुराज गायकवाड(71),केएल राहुल (58 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (50) की इन फार्म बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां पहले एक दिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा कर अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप की तैयारियों को दिशा दिखायी।

भारत ने पहले घातक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की मदद से आस्ट्रेलिया की पारी को 50 ओवरों में 276 रनों पर समेट दिया जबकि बाद में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुये 48वें ओवर में ही 277 रनों के विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया। यहां दिलचस्प है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में रोहित शर्मा,विराट कोहली,कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे इन फार्म खिलाडियों की गैर मौजूदगी में मैदान पर उतरी थी।विश्व कप की तैयारियों के तौर पर देखी जा रही तीन मैचों की श्रृखंला का अगला मैच इंदौर में 24 सितंबर को खेला जायेगा।

आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। शमी ने नियमित अंतराल पर मेहमान टीम के विकेट चटकाये जिसके चलते आस्ट्रेलिया की टीम 276 रनो पर ही ढेर हो गयी। चुनौती पूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुये गिल और गायकवाड ने 142 रन की भागीदारी कर अपनी टीम को जीत के लिये मजबूत प्लेटफार्म तैयार करके दिया जिस पर केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने जीत की मीनार खड़ी कर दी। गिल ने मात्र 63 गेंदो की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। विश्व कप में ट्रंप कार्ड माने जा रहे श्रेयस अय्यर(3) हालांकि सस्ते में ही रन चुराने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। एडम जम्पा ने दो सलामी बल्लेबाजों के विकेट हासिल किये।

इससे पहले शमी ने अपने पहले ओवर में मिचेल मार्श (4) को आउट कर आस्ट्रलिया को पहला झटका दिया हालांकि डेविड वार्नर (52) और स्टीव स्मिथ (41) ने 94 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। वार्नर रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर लांग आन पर खड़े शुभमन गिल को कैच थमा बैठे जिसके कुछ ही देर बाद शमी ने दूसरे छोर पर स्मिथ को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया।

लंबे समय बाद वनडे मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (39) का विकेट झटका जब उनकी ललचाती हुयी गेंद को क्रीज से बाहर आकर खेलने के प्रयास में लाबुशेन स्टंप आउट हो गये। जॉश इंग्लस (45) बुमराह का शिकार बने जबकि कैमरन ग्रीन (31) और एडम जम्पा (2) रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। मार्कस स्टॉयनिस (29),मैथ्‍यू शॉर्ट (2) और शान एबट (2) को भी शमी ने चलता किया।

आस्ट्रेलिया के नौ विकेट 49वें ओवर में 256 रन पर गिर चुके थे मगर कप्तान पैट कमिंस (21 नाबाद) ने आखिरी की आठ गेंदों पर जमकर प्रहार करते हुये 20 रन जोड़ लिये। उन्होने अपनी संक्षिप्त पारी में मात्र नौ गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया, जिसके चलते आस्ट्रेलिया की टीम 276 का स्कोर पाने में सफल रही।
ये भी पढ़ें
33 करोड़ रुपए मिलेंगे जो जमाएगा वनडे विश्वकप पर कब्जा, उपविजेता को मिलेगी इतनी राशि