गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Prize money for the coveted ICC ODI World Cup revealed
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (22:48 IST)

33 करोड़ रुपए मिलेंगे जो जमाएगा वनडे विश्वकप पर कब्जा, उपविजेता को मिलेगी इतनी राशि

33 करोड़ रुपए मिलेंगे जो जमाएगा वनडे विश्वकप पर कब्जा, उपविजेता को मिलेगी इतनी राशि - Prize money for the coveted ICC ODI World Cup revealed
भारत में पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को लगभग एक करोड़ डालर की इनामी राशि की घोषणा की।

आईसीसी के अनुसार विश्व कप विजेता को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जायेगी जबकि उपविजेता 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को आठ-आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) प्रदान किये जायेंगे जबकि नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने वाली टीमों को एक-एक लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) मिलेंगे। ग्रुप चरण के मैचों के विजेता को 40 हजार डॉलर (लगभग 33.17 लाख रुपये) का पुरस्कार मिलेगा।

विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे। टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
नंबर 1 हर फॉर्मेट में, मोहाली वनडे में जीत से टीम इंडिया वनडे में शीर्ष पर