मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India can reach FIFA Top 50 Rankings in Next 10 Years Dr Mansukh Mandaviya
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (13:08 IST)

भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकता है: मांडविया

भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकता है: मांडविया - India can reach FIFA Top 50 Rankings in Next 10 Years Dr Mansukh Mandaviya
All India Football Federation : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की टीम फीफा रैंकिंग (FIFA  Rankings)  में शीर्ष 50 में पहुंच सकती है।
 
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे (Kalyan Chaubey) सहित शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मांडविया से मुलाकात कर उन्हें ओडिशा में मौजूदा एआईएफएफ-फीफा अकादमी (AIFF-FIFA Academy, Odisha) और विभिन्न क्षेत्रों में चार अतिरिक्त एसी सुविधाएं बनाने की योजना के बारे में जानकारी दी।
 
एआईएफएफ की विज्ञप्ति में मांडविया के हवाले से कहा गया, ‘‘एक विस्तृत योजना तैयार की जानी चाहिए और उसे क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में 50 के अंदर पहुंच सकें। ’’

इसमें उन्होंने कहा, ‘‘भारत में वैश्विक स्तर पर युवा प्रतिभाओं का सबसे बड़ा पूल है। ध्यान जमीनी स्तर पर प्रतिभा की पहचान पर होना चाहिए। उन्हें कोच विकास के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए जो खेल विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। ’’
 
फीफा रैंकिंग 1992 में शुरू हुई और भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94 रही है जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी। टीम बहुत कम मौकों पर शीर्ष 100 में पहुंच पाई है।
 
बृहस्पतिवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 127वें स्थान पर काबिज है। टीम अक्टूबर की सूची से दो पायदान नीचे खिसक गई है।  (भाषा)

ये भी पढ़ें
भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आती तो हमारी टीम भी भविष्य में भारत नहीं जाएगी, PCB अध्यक्ष का बयान