गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Bangladesh ODI Cricket Match
Written By
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2022 (16:08 IST)

IND vs BAN 1st ODI : भारतीय टीम 186 रन पर ऑलआउट, शाकिब ने झटके 5 विकेट

IND vs BAN 1st ODI : भारतीय टीम 186 रन पर ऑलआउट, शाकिब ने झटके 5 विकेट - India-Bangladesh ODI Cricket Match
मीरपुर। शाकिब अल हसन (36 रन पर 5 विकेट) के 5 विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 186 रन पर ढेर कर दिया। राहुल ने 70 गेंद में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली, लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा।

उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (27) और श्रेयस अय्यर (24) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
शाकिब के अलावा इबादत हुसैन ने भी 47 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 41.2 ओवर में पवेलियन लौट गई।

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मुस्तफिजुर रहमान ने पहला ओवर मेडन फेंका। रोहित ने हसन महमूद पर चौके के साथ भारत का बाउंड्री का खाता खोला। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने चौथे ओवर में ही स्पिनर को गेंद थमा दी। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने प्रभावी शुरुआत करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (7) को बोल्ड किया। मेहदी हसन की गेंद को रिवर्स स्विप करने की कोशिश में धवन विकेटों पर खेल गए।

रोहित ने महमूद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से पारी का पहला छक्का जड़ा। भारतीय कप्तान ने मेहदी हसन पर भी स्वीप से डीप स्क्वायर लेग पर चौका मारा। विराट कोहली ने भी मेहदी हसन की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।

लिटन ने इसके बाद गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अनुभवी शाकिब को गेंद थमाई। शाकिब ने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए रोहित को बोल्ड कर दिया। दो गेंद बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब की गेंद पर लिटन ने कोहली (09) का शानदार कैच लपककर भारत को तीसरा झटका दिया जिससे 11वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया।

राहुल और श्रेयस ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की। इबादत ने हालांकि शॉर्ट पिच गेंद पर श्रेयस को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराके चौथे विकेट की 43 रन की साझेदारी का अंत किया। राहुल ने इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (19) के साथ 60 रन की सझेदारी की। राहुल के अर्धशतक पूरा करने के बाद वाशिंगटन ने शाकिब की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में इबादत को कैच थमाया।

इबादत ने अगले ओवर में शाहबाज अहमद (00) को पवेलियन भेजा जबकि शाकिब ने शारदुल ठाकुर (02) और दीपक चाहर (00) की पारी का अंत किया जिससे भारत का स्कोर आठ विकेट पर 156 रन हो गया। राहुल ने इसके बाद इबादत की शॉर्ट गेंद को फाइन लेग पर अनामुल हक के हाथों में खेला और फिर इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज (09) को आउट करके भारत की पारी का अंत किया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
पहले वन-डे में भारत की शर्मनाक हार, बांग्लादेश ने 1 विकेट से हराया