सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, Australia, Test Series, Virat Kohli, Mitchell Marsh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (18:30 IST)

मार्श की चेतावनी, हमारे निशाने पर अकेले कोहली नहीं, टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज

मार्श की चेतावनी, हमारे निशाने पर अकेले कोहली नहीं, टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज - India, Australia, Test Series, Virat Kohli, Mitchell Marsh
एडीलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला से पहले भले ही विराट कोहली चर्चा का केंद्र हो लेकिन हरफनमौला मिशेल मार्श के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ तफ्सील से रणनीति बनाई है।
 
 
चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला गुरुवार को यहां शुरू होगी। मार्श ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने रणनीति बना ली है और इस पर अमल करने पर ही पूरा फोकस रहेगा। 
 
उन्होंने कहा, हम सभी को पता है कि विराट महान खिलाड़ी है। हमने उसके लिए भी रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे। लेकिन अगर लोगों को लगता है कि हमने बाकी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना नहीं बनाई तो ऐसा सोचना बेवकूफी है। 
 
मार्श ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी और नए चेहरों को देखकर इसे श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका माना जा सकता है लेकिन मेजबान की कमजोरी नहीं। 
 
उन्होंने कहा, इस बारे में काफी बात हो रही है लेकिन हम एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में मिलकर चुनौती का सामना करेंगे। हम कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। 
 
ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान से भारतीय स्पिन चुनौती के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा, हमें पता है कि आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव शानदार स्पिनर है लेकिन इतिहास साक्षी रहा है कि भारतीय स्पिनर यहां उतने कामयाब नहीं रहे जितने भारत में।

लेकिन वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और हम उनका सामना करने के लिए तैयार है। यह रोचक मुकाबला होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL के 12वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम नए नाम से उतरेगी