खुशखबर, पेट्रोल के दाम और घटे, दिल्ली में 72 रुपए से नीचे...
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को लगातार 13वें दिन आम लोगों को राहत मिली है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 71.72 रुपए प्रति लीटर पर आ गया, जो इस साल 1 मार्च के बाद का निचला स्तर है।
डीजल की कीमत भी 27 पैसे कम होकर 66.39 रुपए प्रति लीटर रही। यह 15 मई के बाद का इसका निचला स्तर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 29 पैसे सस्ता हुआ और इनकी कीमत क्रमश: 77.29 रुपए और 69.48 रुपए प्रति लीटर रही।
कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे और डीजल के दाम में 27 पैसे की कटौती की गई। वहां पेट्रोल आज 73.75 रुपए और डीजल 69.48 रुपए प्रति लीटर बिका। चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 74.41 रुपए और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 70.09 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।