IPL के 12वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम नए नाम से उतरेगी
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में भाग्य बदलने के लिए संघर्षरत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम टूर्नामेंट के वर्ष 2019 में होने वाले 12वें संस्करण में नए नाम और नए चेहरे के साथ मैदान पर उतरेगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को राजधानी में अपनी टीम के नए नाम की घोषणा की जो अब बदलकर ‘दिल्ली कैपिटल्स’ रखा गया है। इसी के साथ टीम के लोगो में भी बदलाव किया गया है। पार्थ जिंदल और किरण कुमार गांधी ने टीम के नए नाम और लोगों को पहली बार मीडिया के सामने पेश किया।
आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली सबसे कमजोर टीमों में रही है जिसने कभी भी लीग के फाइनल में जगह नहीं बनाई और वर्ष 2012 में आखिरी बार प्लेऑफ तक पहुंची थी। दिल्ली ने चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 में 2012 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जो उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
दिल्ली की टीम ने 2008, 2009 संस्करणों में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जबकि 2012 में प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन उसके बाद पिछले छह वर्षो में वह लीग चरण में ही बाहर हो जाती रही है। वर्ष 2018 के आईपीएल-11 में भी दिल्ली ने निराश किया और ग्रुप चरण में आखिरी स्थान पर रही थी। (वार्ता)