रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia Bangalore ODI
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (22:43 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स - India Australia Bangalore ODI
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे मैच में आज भारत को 21 रन से हरा दिया। पांच मैचों की सिरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-3 से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रन बनाए। 'मैन ऑफ द मैच'  डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन शतक (124) लगाया। भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 313 रन ही बना सकी। पांचवां वनडे मैच 1 अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा। चौथे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स....

चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया
* भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 313 रन ही बनाए
* भारत की पिछली लगातार 9 जीत का सिलसिला टूटा
* भारत लगातार 10वीं वनडे जीत दर्ज करने में नाकाम
* रोहित शर्मा का विकेट गिरना, मैच का टर्निंग पाइंट रहा
 
* भारत को 6 गेंदों में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत
* मैदान पर उमेश यादव और मोहम्मद शमी मौजूद 
* इन दोनों बल्लेबाजों से जीत की उम्मीद करना बेमानी...
* भारत ने आठवां विकेट अक्षर पटेल का गंवाया

मैच की शेष 12 गेंदों में भारत को जीत के लिए 34 रन चाहिए
विकेट पर मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल मौजूद 
 
भारत ने सातवां विकेट खोया, एमएस धोनी आउट
रिचर्डसन की गेंद पर धोनी 13 रन के मनहूस स्कोर के शिकार हुए 
गेंद बल्ले का भीतरी किनारा लेकर स्टंप ले उड़ी
भारत को बहुत बड़ा झटका...47.5 ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट पर 301 रन 

भारत का छठा विकेट गिरा, मनीष पांडे पैवेलियन लौटे 
33 रन बनाने वाले मनीष पांडे को पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया
भारत को मैच में शेष 18 गेंदों पर जीत के लिए 40 रनों की जरुरत है
मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी (7) के साथ अक्षर पटेल (1) मौजूद हैं
47 ओवर में भारत का स्कोर 295 रन 6 विकेट के नुकसान पर 
 
भारत को बड़ा झटका, केदार जाधव आउट..
केदार जाधव के रूप में भारत ने पांचवां विकेट खोया
रिचर्डसन की गेंद पर जाधव का आसान कैच आरोन फिंच ने लपका
जाधव ने 67 रनों की शानदार पारी खेली 
45.4 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 286 रन 

* बारिश के व्यवधान के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों की बरसात
* केदार जाधव बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे 
* भारत ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए
* भारत को 42 गेंदों में जीत के लिए 66 रनों की जरूरत 
* केदार जाधव 58 पर और मनीष पांडे 25 रन पर नाबाद हैं
* गेंद और बल्ले का यहां जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है

क्रिकेटप्रेमियों के लिए अच्छी खबर...यहां बारिश थम चुकी है
मैदान पर खेल फिर से शुरू हो गया है

बारिश के कारण अंपायरों ने मैच रोका 
* चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी तेज बारिश नहीं है, यह राहत की खबर है 
* जब बारिश शुरु हुई, तब भारत ने 41.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे
* डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 41.1 ओवर में 253 रन बनाने थे
* यही कारण है कि ड्रेसिंग रूम में भारतीय कप्तान विराट कोहली परेशान हैं
* मैच रोके जाने के वक्त केदार जाधव 53 और मनीष पांडे 13 रन पर नाबाद थे

* भारत ने चौथा विकेट गंवाया...हार्दिक पांड्‍या आउट..
* हार्दिक जब 41 रनों पर पहुंचे, तब जम्पा की गेंद पर वॉर्नर के हाथों लपके गए
* 37.1 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 225 रन
* भारत को अभी भी जीत के लिए 77 गेंदों पर 110 रनों की जरूरत 
* मैदान पर केदार जाधव के साथ मनीष पांडे मौजूद हैं
 

* 34 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 213 रन
* भारत को जीत के लिए 96 गेंदों में 122 रनों की जरूरत
* हार्दिक पांड्‍या 33 और केदार जाधव 37 रन बना चुके हैं 

* 28.2 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 174 रन
* भारत को जीत के लिए 130 गेदों पर 161 रन की दरकार
* हार्दिक पांड्‍या 26 और केदार जाधव 8 रन पर नाबाद
* हार्दिक ने अपनी पारी में 3 गगनभेदी छक्के लगाए हैं 

विराट कोहली बोल्ड...भारत का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा...
* रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में आकर अपने पैड्‍स भी नहीं उतार पाए थे कि भारत को एक और झटका लगा
* विराट कोहली को कुल्टर नील ने 21 रन पर बोल्ड कर दिया
* 24.2 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 147 रन 
* भारत जीत से 188 रन दूर। क्रीज में केदार जाधव के साथ हार्दिक पांड्‍या मौजूद 
 
भारत को दूसरा झटका...रोहित शर्मा रन आउट...
* भारत ने 23वें ओवर में दूसरा विकेट रोहित शर्मा का गंवाया
* 55 गेंदों पर रोहित ने 65 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल 
* रोहित और विराट कोहली एक ही छोर पर आ गए थे 
* रोहित शर्मा ने अपने विकेट की बलि दी
* 23 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 135 रन
* भारत अभी भी जीत से 200 रन दूर

भारत को पहला झटका...अजिंक्य रहाणे आउट...
* भारत ने पहला विकेट 19वें ओवर में रहाणे का गंवाया
* 66 गेंदों पर 53 रन बनाने वाले रहाणे को रिचर्डसन की गेंद पर फिंच ने लपका
* 18.2 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 106 रन 

अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक
* 15.4 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 88 रन
* अजिंक्य रहाणे ने 16वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया
* रहाणे ने 58 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों के अलावा एक छक्का भी उड़ाया

* 12 ओवरों का खेल हो चुका है और भारत की सलामी जोड़ी सुरक्षित 
* अजिंक्य रहाणे पर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण बेअसर
* भारत ने बिना किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं
* भारत का रन रेट 6 रन प्रति ओवर चल रहा है
* रहाणे 42 और रोहित शर्मा 29 रन बनाकर क्रीज में हैं
 
* 10 में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन
*  अजिंक्य रहाणे 37 और रोहित शर्मा 27 रन पर नाबाद

* भारतीय पारी की बहुत तेज शुरुआत हुई है
* भारत ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाए
* भारत को जीत के लिए 264 गेंदों में 296 रनों की आवश्यकता है
* अजिंक्य रहाणे 23 और रोहित शर्मा 16 रन पर नाबाद हैं 

ऑस्ट्रेलियाई पारी के हाईलाइट्‍स
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वॉर्नर का शतक। वॉर्नर ने 103 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।
 
डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 16वें ओवर में ही शतकीय साझेदारी पूरी कर ली। इस दौरान वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। फिंच  ने पिछले वनडे में भी शतक लगाया था और आज भी वे लय में नज़र आए। उन्होंने 94 रन बनाए। 
 
वॉर्नर ने पिछले तीनों मैचों की कसर निकालते हुए जमकर बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर स्टोक खेले।फिंच और वॉर्नर ने भारतीय गेंदबजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। 27 ओवरों के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 175 रन था। वॉर्नर ने बेहतरीन शतक लगाया।
 
वॉर्नर ने अपने 100वें वनडे मैच में 14वां शतक पूरा किया। वॉर्नर ने 119 गेंदों का सामना करके 124 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे। वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 35 ओवरों में 231 रनों की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया पर दबाव है कि वह सीरीज़ में अपना क्लीन स्वीप होने से बचाए और शायद इसीलिए स्मिथ ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और एगर को बाहर करके मैथ्यू वेड और एडम जम्पा को टीम में शामिल किया गया है। 
 
दूसरी तरफ भारत ने भी अपनी टीम में अपने तीन गेंदबाजों को आराम दिया है। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और उमेश यादव को शामिल किया गया है।      
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का परफेक्ट 10 का सपना