गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India A cricket team, cricket practice match
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 जनवरी 2017 (19:52 IST)

दूसरे अभ्यास मैच के लिए उतरेगा भारत 'ए'

दूसरे अभ्यास मैच के लिए उतरेगा भारत 'ए' - India A cricket team, cricket practice match
मुंबई। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भारत 'ए' और इंग्लैंड की टीमें मुंबई में गुरुवार को अपने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में तैयारियों को पुख्ता करने उतरेंगी, जहां एक बार फिर सीनियर के साथ-साथ मेजबान टीम के युवा खिलाड़ियों पर भी निगाहें रहेंगी।
पहले अभ्यास मैच में मेजबान टीम को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन कप्तानी छोड़ चुके महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपनी धुआंधार अर्द्धशतकीय पारियों से कमाल के प्रदर्शन के संकेत दिए थे। भारतीय टीम अब दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच के लिए गुरुवार को इंग्लैंड का सामना करेगी।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी-20 और 3 टी-20 मैचों की सीमित ओवर सीरीज रविवार से शुरू होने जा रही है, जहां पहला वनडे पुणे में खेला जाएगा। दूसरे अभ्यास मैच में धोनी, युवराज, शिखर धवन और आशीष मेहरा जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे और टीम रहाणे की कप्तानी में खेलने उतरेगी। इस मैच में अनुभवी खिलाड़ियों सुरेश रैना और वनडे टीम का हिस्सा रहाणे के साथ साथ ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे युवाओं का प्रदर्शन भी ध्यान में रहेगा।
 
अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे पंत ने वेस्टइंडीज में जूनियर विश्व कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। हाल ही रणजी ट्रॉफी सत्र में महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन की पारी और फिर झारखंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ था जिसकी बदौलत उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
44 के हुए राहुल द्रविड़, क्रिकेट को बताया तोहफा