44 के हुए राहुल द्रविड़, क्रिकेट को बताया तोहफा
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ बुधवार को 44 वर्ष के हो गए। उन्होंने इस मौके पर अपने प्रशंसकों को बताया कि 'क्रिकेट' ही उनके लिए जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है।
द्रविड़ ने बुधवार को अपने 44वें जन्मदिन पर फेसबुक पेज पर एक वीडियो संदेश में अपने मन की बातें साझा कीं और साथ ही क्रिकेट को अपने जीवन का सबसे बड़ा तोहफा बताया। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें अपने हर जन्मदिन पर इस बात का अहसास होता है कि क्रिकेट ने उनके जीवन में क्या योगदान दिया है और कैसे यह तोहफा आज भी उन्हें बहुत कुछ दे रहा है।
काफी शांत रहने वाले द्रविड़ ने अपने संदेश में यह भी बताया कि उनका क्रिकेट में सफर किस प्रकार का रहा है। भारतीय अंडर-19 टीम के मौजूदा कोच ने कहा कि महिला से लेकर पुरुष और सीनियर से लेकर जूनियर टीमों तक कोई भी व्यक्ति जो क्रिकेट से जुड़ा रहा है उसके पास बताने के लिए बहुत कुछ है।
द्रविड़ ने कहा जन्मदिन पर हर साल मुझे यह बात याद आती है कि क्रिकेट ने मेरे जीवन में क्या योगदान दिया है। यह ऐसा तोहफा है जिसने मुझे दोस्ती, अनुभव, प्यार और बहुत कुछ दिया है जिसके लिए मैं आभारी हूं। यह ऐसा तोहफा है जिसे मैं आगे लोगों के साथ साझा कर सकता हूं और इससे मुझे खुशी मिलती है। मैं ऐसा ही एक छोटा-सा वीडियो आपके साथ साझा कर रहा हूं। (वार्ता)