शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ind vs sa 3rd t20, 3rd t20, next match of india
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (20:39 IST)

T-20 टीम से बाहर किए जाने पर पहली बार कुलदीप यादव ने दिया यह बड़ा बयान

T-20 टीम से बाहर किए जाने पर पहली बार कुलदीप यादव ने दिया यह बड़ा बयान - ind vs sa 3rd t20, 3rd t20, next match of india
मैसुरु। भारत की पिछली 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं से बाहर रहने से कुलदीप यादव परेशान नहीं हैं। टीम से बाहर होने के बाद पहली बार उन्होंने अपना मुंह खोला है। कुलदीप का मानना है कि यह उनके लिए 5 दिवसीय क्रिकेट में अच्छा करने का मौका है।
 
कुलदीप को वेस्टइंडीज दौरे और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टी20 टीम में जगह नहीं दी गई थी लेकिन इससे उनका मनोबल नहीं गिरा है। कुलदीप ने कहा कि अब तक मैंने सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं सफेद गेंद से गेंदबाजी करते हुए काफी सहज महसूस करता हूं। 
 
उन्होंने कहा, मैं पिछली दो टी20 श्रृंखलाओं के लिए नहीं चुने जाने से चिंतित नहीं हूं। हो सकता है कि चयनकर्ताओं को लगता हो कि मुझे विश्राम की जरूरत है। हो सकता है कि टीम को कुछ बदलावों की जरूरत लगती हो। मैं इसका सम्मान करता हूं और मेरी कोई शिकायत नहीं है। मैं इसे टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के मौके के तौर पर देखता हूं।
 
कुलदीप भारत 'ए' टीम का हिस्सा थे जिसने शुक्रवार को मैसुरु में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच ड्रॉ खेला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की एकमात्र पारी में 29 ओवरों में 121 रन देकर 4 विकेट लिए। उनका मानना है कि अभी क्रिकेट जगत में कलाई के स्पिनरों का दबदबा है।
 
उन्होंने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं कि अभी विश्व क्रिकेट में कलाई के स्पिनरों का दबदबा है। लेकिन कई बार जब आप रनों पर अंकुश लगाने की कोशिश करते हो तो असल में आप खर्चीले साबित हो जाते हो। हमें सटीक गेंदबाजी करनी होगी और इस पर काम करने की जरूरत है।
 
कुलदीप को हालांकि लगता है कि लगातार सीमित ओवरों में खेलने के बाद लाल गेंद से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, जब आप लंबी अवधि के प्रारूप में नियमित तौर पर नहीं खेलते तो लाल गेंद से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है। 
 
कुलदीप के अनुसार अगर आप इस प्रारूप में नियमित तौर पर नहीं खेलते हो तो लय हासिल करने में थोड़ा समय लगता है। जब आप लगतार सीमित ओवरों के मैच खेल रहे हों और अचानक आपको बिना खास तैयारी के टेस्ट मैच खेलना पड़े तो फिर अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है।
ये भी पढ़ें
T-20 क्रिकेट में पूरा दबाव बल्लेबाज पर रहता है, क्योंकि लोग तो मनोरंजन के लिए आते हैं : तबरेज शम्सी