रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Abu Dhabi, T-10 League, Bangla Tigers
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (07:15 IST)

अबूधाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स भी हुई शामिल

अबूधाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स भी हुई शामिल - Abu Dhabi, T-10 League, Bangla Tigers
अबूधाबी। अबूधाबी टी-10 लीग ने 14 नवंबर से शुरू हो रहे आगामी सत्र के लिए शुक्रवार को नई टीम बांग्ला टाइगर्स को लीग से जोड़ा। यह टी-10 लीग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त 10 ओवर प्रारूप का इकलौता टूर्नामेंट है जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से लाइसेंस प्राप्त है। 
 
मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘बांग्लादेश की मजबूत क्रिकेट परंपरा को प्रतिनिधित्व देने के मकसद के साथ लीग में इस टीम को शामिल किया गया है।’ 
 
अबूधाबी टी-10 लीग के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा, ‘आप बांग्लादेश के महान क्रिकेटरों शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के जिक्र के बिना क्रिकेट की चर्चा नहीं कर सकते। ऐसे में हमें बांग्ला टाइगर्स का स्वागत करने में खुशी हो रही है जो बांग्लादेश की क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करेगा।’ 
 
10 दिनों तक चलने वाले टी-20 लीग का आगाज 14 सितंबर को यहां के जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। फाइनल मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा। इस लीग में इयोन मोर्गन, शेन वाटसन, राशिद खान, आंद्रे रसेल, लसिथ मलिंगा और डैरेन सैमी जैसे बड़े क्रिकेटर खेल चुके हैं।