• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20, T20 cricket, Tabrez Shamsi, South Africa
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (07:14 IST)

T-20 क्रिकेट में पूरा दबाव बल्लेबाज पर रहता है, क्योंकि लोग तो मनोरंजन के लिए आते हैं : तबरेज शम्सी

T20
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर गेंदबाज तबरेज शम्सी को लगता है कि टी-20 बल्लेबाजों का प्रारूप है जिसमें उनके जैसे गेंदबाज मैदान में आए दर्शकों का मजा किरकिरा ही करते हैं। 
 
कलाई के इस स्पिनर ने भारत के खिलाफ मोहाली में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका और अब उनकी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रृंखला बराबर करने की कोशिश में जुटी है, जहां वह स्थानीय आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते थे। 
 
शम्सी दक्षिण अफ्रीका के लिए 17 वनडे और 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे बल्लेबाजों पर और दबाव आता है कि वे मैदान में जाकर वही करें जिसे लोग देखना चाहते हैं। इसलिए बतौर गेंदबाज हम सिर्फ दर्शकों का मजा किरकिरा करने के लिए ही हैं और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी कि हम अपनी योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह कर सकें।’ 
 
3 और अंतिम टी-20 मैच रविवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। शम्सी ने कहा, ‘चिन्नास्वामी छोटा स्टेडियम है और मेरा मतलब है कि यह टी-20 श्रृंखला है इसलिए लोग निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजों को 4 और 6 हिट करते हुए देखने के लिए पहुंचेंगे। लोग मैदान में आपको मेडन ओवर फेंकते हुए देखने के लिए नहीं हैं। टी-20 ऐसा ही क्रिकेट प्रारूप है।’