शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Imran Khan enacted a law to ban lifetime ban on players guilty of spot fixing: Rameez Raja
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (22:05 IST)

इमरान खान स्पाट फिक्सिंग के दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का कानून बनाए : रमीज राजा

इमरान खान स्पाट फिक्सिंग के दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का कानून बनाए : रमीज राजा - Imran Khan enacted a law to ban lifetime ban on players guilty of spot fixing: Rameez Raja
कराची। भ्रष्टाचार के ताजा प्रकरण से दुखी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का कानून लाने का अनुरोध किया।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को स्पाट फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देने के कारण भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक अकमल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। 
 
राजा ने कहा, ‘आज मैं बहुत निराश हूं, ऐसा लगता है कि शारजील और खालिद लतीफ की घटना कल ही हुई थी और अब यह।’ उन्होंने कहा, ‘इससे मैं बहुत नाराज हूं कि यह सब पाकिस्तान क्रिकेट में होता रहता है। मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि सभी दोषी खिलाड़ियों पर सजा के लिए संसद में कोई कानून पारित हो।’
 
पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा कि पीसीबी को अपने मुख्य संरक्षक इमरान खान से बात करनी चाहिए और उनसे अनुरोध करना चाहिए कि वे क्रिकेट में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संसद में कुछ कानून पारित करें। 
फोटो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
T20 World Cup में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जताया अच्छे प्रदर्शन का भरोसा