मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. If T20 World Cup is postponed, it would be right to organize IPL: Cummins
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (18:57 IST)

टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो आईपीएल का आयोजन करना सही रहेगा : कमिन्स

T20 World Cup
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने बुधवार को कहा कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन करना सही रहेगा। 
 
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित किया जाता है तो वैश्विक स्वास्थ्य समस्या के कारण स्थगित कर दिए गए आईपीएल को अक्टूबर – नवंबर में आयोजित किया जा सकता है। 
 
कमिन्स ने कहा, ‘अगर इससे जगह बनती है तो आईपीएल को उसमें फिट करना सबसे अच्छा रहेगा। दुनिया भर में लाखों लोग उस टूर्नामेंट को देखते हैं। क्रिकेट के लंबे समय तक नहीं खेले जाने के बाद संभावना है कि दर्शकों की संख्या और अधिक होगी। मैं इस टूर्नामेंट का आयोजन क्यों चाहता हूं इसके कई कारण हैं लेकिन यह शानदार टूर्नामेंट है।’ 
 
कमिन्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए की मोटी धनराशि में खरीदा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की गुरुवार को टेलीकांन्फ्रेंस के जरिए होने वाली बैठक में टी20 विश्व कप पर फैसला किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिसबेन में 3 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम