• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Under 19 World Cup, West Indies
Written By
Last Updated :फातुल्ला , सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (20:16 IST)

वेस्टइंडीज 'अंडर 19 विश्व कप' के सेमीफाइनल में

ICC Under 19 World Cup
फातुल्ला। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के उमेर मसूद (113) के शानदार शतक पर पानी फेरते हुए सोमवार को 60 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत हासिल कर अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन वेस्टइंडीज ने 40 ओवर में ही 5 विकेट पर 229 रन ठोंककर जीत हासिल कर ली। ओपनर केविन इमलाक (54) और कप्तान शिमरोन हैतमाएर (52) के अर्द्धशतक मसूद के शतक पर भारी पड़ गए।
 
इमलाक ने 76 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए जबकि हैतमाएर ने 42 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। शामर स्प्रिंगर ने 37 गेंदों में 37 रन, जेड गुली ने नाबाद 26 और कीमो पाल ने नाबाद 24 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 40 ओवर में जीत दिला दी।
 
इससे पहले मसूद ने पाकिस्तान को 5 विकेट पर 57 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और 6ठे विकेट के लिए सलमान फैयाज (58) के साथ 6ठे विकेट के लिए 164 रन की जबरदस्त साझेदारी कर पाकिस्तान को 227 तक पहुंचाया। 
 
मसूद ने 114 गेंदों की पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी मिला। फैयाज ने 79 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल में 11 फरवरी को मेजबान बांग्लादेश से मीरपुर में मुकाबला होगा। (वार्ता)