गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC T20 ranking: Rahul in top 3 Kohli in 8th position
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (15:35 IST)

ICC T20 रैंकिंग : राहुल शीर्ष 3 में, कोहली 8वें स्थान पर

ICC T20 रैंकिंग : राहुल शीर्ष 3 में, कोहली 8वें स्थान पर - ICC T20 ranking: Rahul in top 3 Kohli in 8th position
दुबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन से भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर 8वें जबकि केएल राहुल शीर्ष तीन में पहुंच गए हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला मंगलवार को समाप्त हुई जिसे भारत ने 2-1 से जीता। राहुल 816 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह दूसरे स्थान पर काबिज बाबर आजम से 55 अंक पीछे हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (915 अंक) ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। 
राहुल ने कैनबरा में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 51 रन जबकि सिडनी में दूसरे मैच में उन्होंने 30 रन बनाए जिससे वह फिंच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने में सफल रहे।कोहली ने तीसरे और अंतिम टी20 में 85 रन की बेहतरीन पारी खेली जिससे वह एक पायदान ऊपर 8वें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा दो पायदान आगे पांचवें नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन भी शीर्ष दस में पहुंचने में सफल रहे जबकि अफगानिस्तान के दोनों स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान पहले दो स्थान पर बने हुए हैं। 
 
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद तीसरे नंबर पर हैं। ऑलराउंडरों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 294 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का नंबर आता है।
ये भी पढ़ें
क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ताना सीरीज में कन्कशन विवाद डाल देगा वैमनस्यता ?