ईशांत शर्मा को भारी पड़ा जश्न, आईसीसी ने दी सजा
बर्मिंघम। भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान के विकेट का गलत तरीके से जश्न मनाने पर शनिवार को मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। ईशांत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मलान के आउट होने के बाद का गलत तरीके से जश्न मनाया था जिसके बाद जुर्माने के अलावा उनके नाम पर 1 डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया।
आईसीसी ने यहां जारी बयान में कहा कि आईसीसी के खिलाड़ियों की आचार संहिता के लेबल 1 का उल्लंघन करने पर ईशांत शर्मा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उनके खाते में 1 डिमैरिट अंक भी जोड़ दिया गया है।
ईशांत ने संहिता के अनुच्छेद 2.1.7 का उल्लंघन किया है जिसमें विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ आउट होने पर गलत भाषा या इशारा करने पर सजा का प्रावधान है।
बयान में कहा गया कि यह घटना शुक्रवार को खेल के पहले सत्र में घटी, जब शर्मा मलान के बिलकुल करीब जाकर जश्न मनाने लगे। मैच अधिकारियों को लगा कि उनकी यह हरकत विरोधी टीम के बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकती थी। दिन की खेल की समाप्ति के बाद ईशांत ने आरोप को स्वीकार कर लिया और मैच रैफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए जुर्माने को मान लिया। (भाषा)