गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, Indian women's cricket team, ICC Women Championship
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 23 नवंबर 2016 (18:57 IST)

पाकिस्तान से न खेलने पर आईसीसी ने दी भारतीय टीम को सजा

ICC
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अंक काटकर उसे पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वुमन चैंपियनशिप कॉम्पिटिशन में तीन मैच नहीं खेलने की सज़ा दी है। आईसीसी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ तीन मैच खेलने थे, लेकिन ऐसा नहीं होने पर भारतीय टीम के अंक पाकिस्तान को दिए जा रहे हैं। 
आईसीसी ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई और पीसीबी के लिखित बयानों को ध्यान में रखते हुए तकनीकी टीम ने फैसला दिया है कि भारतीय टीम के अंक पाकिस्तान को दिए जा रहे हैं।

आईसीसी वुमन चैंपियनशिप के राउंड 6 के तीन मैचों को गंवा दिया है। आईसीसी ने कहा कि इन मैचों का आयोजन 1 अगस्त से 31 अक्टूबर 2016 के दौरान होना था लेकिन यह नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
हॉकी में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत