• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ian Chappell feels Hardik Pandya should Donne white clothing
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2023 (15:17 IST)

अब समय आ गया है हार्दिक पांड्या भी खेलें टेस्ट मैच, इस पूर्व कंगारू दिग्गज ने दिया बयान

अब समय आ गया है हार्दिक पांड्या भी खेलें टेस्ट मैच, इस पूर्व कंगारू दिग्गज ने दिया बयान - Ian Chappell feels Hardik Pandya should Donne white clothing
मुंबई:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल ने इंदौर टेस्ट में भारत की नौ विकेट की शिकस्त के बाद हार्दिक पांड्या के टीम में न होने पर सवाल उठाये हैं।
 
चैपल ने को ईएसपीएन क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम पर कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा कि हार्दिक पांड्या टीम में क्यों नहीं है। लोग कहते रहते हैं कि वह इतनी गेंदबाजी नहीं कर सकता। लेकिन आप डॉक्टरों की बात सुन रहे हैं या क्रिकेटरों की? अगर पांड्या खेलना चाहता है तो उसे भारतीय टीम में होना चाहिये। वह एक अच्छा बल्लेबाज है। वह अच्छी गेंदबाजी करता है और फील्डर भी लाजवाब है।"
 
उल्लेखनीय है कि पांड्या ने भारत के लिये अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था। अनुभवी हरफनमौला पांड्या सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम का एक अभिन्न हिस्सा हैं, हालांकि पीठ की चोट से उभरने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट के लिये पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं।
 
चैपल ने कहा कि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत का एक कारण कैमरन ग्रीन भी रहे। उन्होंने कहा कि "जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को एकादश में सही संतुलन बनाने के लिये ग्रीन की जरूरत है, उसी तरह भारत को पांड्या की दरकार है।"
भारत पारंपरिक रूप से घरेलू टेस्ट में दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के लिये जाना जाता है। इंदौर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी के चरमराने के कारण टीम को एक और बल्लेबाज की जरूरत थी। चैपल का मानना ​​है कि जरूरत पड़ने पर हार्दिक एक सीमर की भूमिका निभा सकते हैं और बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।
 
भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार टेस्ट मैचों की शृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। सीरीज का चौथा और अंतिम मैच नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जायेगा।(एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी की वापसी ने किया इशारा, अहमदाबाद में पहले दिन से नहीं होगी गेंद टर्न, बनेगी स्पोर्टी पिच