बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. i will be fine so no stress travis head on groin injury boxing day test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (15:38 IST)

Boxing Day Test : ट्रेविस हेड चौथे टेस्ट से बाहर? खुद दी अपडेट

Boxing Day Test : ट्रेविस हेड चौथे टेस्ट से बाहर? खुद दी अपडेट - i will be fine so no stress travis head on groin injury boxing day test
India vs Australia Travis Head : शानदार फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन की समस्या से जूझने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया है। हेड ने कहा कि वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day) तक फिट हो जाएंगे।
 
प्लेयर आफ द मैच चुने गए हेड ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी।’’
 
हेड ने अभी तक 81 . 80 की औसत से 409 रन बना लिए हैं। वह तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे। वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिए भी नहीं आए थे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे।
हेड ने श्रृंखला में अपनी कामयाबी का श्रेय चुनौतीपूर्ण हालात के अनुकुल ढलने को दिया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट चुनौतीपूर्ण था। मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। स्टीव के साथ साझेदारी अच्छी रही। मैने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा। स्टीव भी फॉर्म में लौट आया था जिससे मेरा आत्मविश्वास बढा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा।’’  (भाषा)