शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. I have no problem in becoming the bowling coach of the Indian team: Akhtar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (13:11 IST)

मुझे भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नहीं : अख्तर

Indian bowling coach
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नही है अगर उन्हें इसकी पेशकश की जाती है तो वह अपने ज्ञान को साझा करेंगे। 
 
अख्तर ने यह पेशकश सोशल नेटवर्किंग एप ‘हेलो’ पर की। अख्तर से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में भारतीय गेंदबाजी इकाई के साथ जुड़ना चाहेंगे तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। 
 
अख्तर ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से ऐसा करना चाहूंगा। मेरा काम ज्ञान साझा करना है। मैंने जो सीखा है उसके बारे में दूसरों से साझा करने में मुझे कोई परेशानी नहीं।’ 
 
क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी करने वालों में शामिल अख्तर ने कहा, ‘मैं मौजूदा गेंदबाजों की तुलना में अधिक आक्रामक, तेज और चुनौती देने वाला गेंदबाज तैयार करूंगा। जो बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दे सके।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
मेरे अंदर सभी प्रारूप में खेलने का जज्बा बरकरार : डु प्लेसिस