शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. How Virat Kohli slumped to the last spot in Fab four of Test Cricket
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (16:59 IST)

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

Fab 4 में सबसे नीचे कोहली को इस टेस्ट सत्र में कम से कम 4 शतकों की जरुरत

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण - How Virat Kohli slumped to the last spot in Fab four of Test Cricket
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 6 रनों पर बाहर जाती गेंद का शिकार हुए विराट कोहली के लिए यह 9 टेस्ट मैचों का सत्र काफी महत्वपूर्ण है। इनमें से उनको ज्यादा से ज्यादा 19 पारियां मिलने वाली है जिसमें से 2 उन्होंने गंवा दी है। पहली पारी में 6 रनों पर बाहर जाने वाली गेंद का शिकार बने विराट कोहली दूसरी पारी में स्पिनर का शिकार हुए और 37 गेंदो में 17 रन बना पाए।


पिछले 4 साल में विराट कोहली सिर्फ 2 टेस्ट शतक जमा पाए हैं। दिलचस्पी की बात यह है कि साल 2020 में वह टेस्ट शतकों की दौड़ में सबसे आगे थे और अब सबसे पीछे हैं।  जनवरी 2020 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 27 टेस्ट शतक बनाकर सबसे आगे थे। उनके पीछे पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ 26 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर थे।

तीसरे स्थान पर  पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन 21 शतकों के साथ दौड़ में थे तो वहीं पूर्व इंग्लैंड कप्तान जो रूट 17 शतकों के साथ अंतिम स्थान पर थे।

लेकिन इन 4 सालों में ही सबसे बड़ा उलटफेर हुआ और यह उलटफेर किया पूर्व इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने इस दौरान उन्होंने 54 की औसत से 5043 रन बनाए जिसमें 17 शतक शामिल थे। उनके कुल शतक 34 हो गए और वह अब फैब 4 में सबसे शीर्ष पर हैं।

दिलचस्प बात यह है कि जो रूट का भारतीय सरजमीन पर विराट कोहली से बेहतर रिकॉर्ड रहा। इन 4 सालों में जो रूट 2 शतक भारत में बना पाए वहीं विराट कोहली सिर्फ 1।

दूसरे स्थान पर रहे स्टीव स्मिथ निरंतर रहे और उन्होंने 45 की औसत से 2521 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट शतक जड़े और उनके कुल शतकों का आंकड़ा 32 हो गया। उनका प्रदर्शन और शतकों का आंकड़ा और बेहतर हो सकता था अगर वह निवर्तमान डेविड वॉर्नर की सलामी बल्लेबाज जगह को ना अपनाकर चौथे स्थान पर ही बल्लेबाजी करते तो।
केन विलियमसन अब भी तीसरे स्थान पर ही खड़े है। उन्होंने बीते 4 सालों में 68  की शानदार औसत के साथ 2419 रन बनाए। इन दौरान उन्होंने 11 शतक लगाए और उनके शतकों का कुल आंकड़ा भी 32 हो गया।

वहीं विराट कोहली ने ना केवल बीते 4 सालों में सिर्फ 2 शतक जमाए बल्कि उनका औसत भी इन तीनों से कम रहा। वह 33.5 की औसत से 1670 रन बना पाए। उनके कुल शतकों का आंकड़ा 29 है।

विराट कोहली को मौजूदा टेस्ट सत्र में अपने बल्ले से बात करनी होगी और इन 10 टेस्ट मैचों में कम से कम 4 शतक लगाने होंगे ताकि वह फैब 4 की टक्कर में आ पाए। इस दौरान केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ से उनका मुकाबला होगा क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें भारत से खेलने वाली है।
ये भी पढ़ें
अगले महीने इन दो मैदानों पर इंग्लैंड खेलेगी पाकिस्तान से 3 टेस्ट मैच