गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Himmat Singh Delhi unbeaten triple century
Written By
Last Updated : रविवार, 18 मार्च 2018 (22:59 IST)

दिल्ली के हिम्मत ने ठोंका नाबाद तिहरा शतक

दिल्ली के हिम्मत ने ठोंका नाबाद तिहरा शतक - Himmat Singh Delhi unbeaten triple century
नई दिल्ली। दिल्ली के रणजी खिलाड़ी और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हिम्मत सिंह ने चेन्नई में खेली जा रही तमिलनाडु क्रिकेट संघ की प्रथम डिवीजन लीग में विजय क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए ग्लोब ट्रॉटर्स एससी के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक बना दिया।

हिम्मत ने तीन दिन के मैच में लगातार दो दिन बल्लेबाजी करते हुए 415 गेंदों का सामना किया है और नाबाद 306 रन बना डाले हैं। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 24 चौके और नौ छक्के लगाए हैं। हिम्मत के पहले तिहरे शतक की बदौलत विजय क्रिकेट क्लब ने रविवार को दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 155 ओवर में छह विकेट पर 585 रन का विशाल स्कोर बना लिया है।

21 साल के हिम्मत का प्रथम श्रेणी में सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है। उन्होंने क्लब मैचों में कई शानदार शतक जड़े हैं। लेकिन वह पहली बार तिहरे शतक की उपलब्धि तक पहुंचे हैं। हिम्मत ने तीसरे विकेट के लिए जे कौशिक (25) के साथ 57 रन, राहुल सिंह गहलोत (58) के साथ चौथे विकेट के लिए 158 रन, अरुण कार्तिक (135) के साथ छठे विकेट के लिए 281 रन और आर रोहित (नाबाद 23) के साथ सातवें विकेट के लिए अविजित साझेदारी में 62 रन जोड़ दिए हैं।

अरूण कार्तिक ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 224 गेंदों में 135 रन में 15 चौके और दो छक्के लगाए। राहुल ने 58 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। (वार्ता)