शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hijlwood, Australia Cricket Team
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (00:52 IST)

हैजलवुड की जगह ओ कीफे ऑस्ट्रेलियाई टीम में

हैजलवुड की जगह ओ कीफे ऑस्ट्रेलियाई टीम में - Hijlwood, Australia Cricket Team
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज हैजलवुड की जगह स्पिनर स्टीव ओ कीफे को टीम में शामिल किया है।

हैजलवुड को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद रीहैब के लिए स्वदेश भेजा जाएगा। उन्हें बगल की मांशपेशियों में खिंचाव हो गया था जिसके बाद वे दूसरे टेस्ट और भारत के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। 
               
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए हैजलवुड के स्थान पर तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को टीम में शामिल किया है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ओ कीफे को शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष भारत के टेस्ट दौरे में लेफ्ट आर्म स्पिनर ओ कीफे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट लिए थे, जिसमें पुणे में हुए पहले टेस्ट में लिए गए 12 विकेट भी शामिल हैं।      
               
32 वर्षीय ओ कीफे पर इसी अप्रैल में शराब के नशे में एक महिला क्रिकेटर के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद उन पर भारी जुर्माना लगाया गया था।

मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने बुधवार को एक बयान में कहा, दूसरे टेस्ट के लिए टीम में तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड मौजूद हैं और हम तेज गेंदबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं। बांग्लादेश के धीमें विकेटों को ध्यान में रखते हुए हमने स्पिनर को चुनने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट चार दिन के अंदर हार कर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है। (वार्ता)