सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brad Haddin, Australia cricket team, fielding coach
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (22:32 IST)

ब्रैड हैडिन बने ऑस्ट्रेलियाई टीम के क्षेत्ररक्षण कोच

Brad Haddin
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन टीम से एक बार फिर जुड़ गए हैं और वे अब टीम के नए क्षेत्ररक्षण कोच की भूमिका निभाएंगे। वे बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी दौरे से अपनी  इस नई भूमिका की शुरुआत करेंगे। उनका कार्यकाल 2019 के अंत में पूरा होगा।
                
हैडिन टीम में ग्रेग ब्लेवेट का स्थान लेंगे। ब्लेवेट ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ जुड़ने की  वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट और 126 वनडे खेल चुके  हैडिन बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी दौरे से अपनी इस नई भूमिका की शुरुआत करेंगे। उनका  कार्यकाल 2019 के अंत में पूरा होगा।
                
पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम से पुन: जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, मैं इस बात को  लेकर खासा रोमांचित हूं कि मुझे युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिला है। मैं एंड्रयू  साइमंड्स और रिकी पोटिंग सरीखे खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के  क्षेत्ररक्षण को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाई है।
                
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हैडिन न्यू साउथ वेल्स की अंडर-17  और अंडर-19 टीम से जुड़ गए थे। वे ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। 
 
हैडिन ने कहा, टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार है और युवा खिलाड़ी मेहनती भी हैं। मैंने  अपने करियर में विकेट के पीछे भूमिका निभाई है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं अपनी नई भूमिका के  साथ न्याय कर पाऊंगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बांग्‍लादेश के दौरे के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में  हैडिन और ब्लेवेट दोनों टीम के साथ काम कर रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मदनलाल को रास नहीं आया 15 लाख का पुरस्कार देना