शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Haryana batsman Yashwardhan Dalal smashes four hundred in CK Naidu
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 10 नवंबर 2024 (17:42 IST)

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

cricket ball
हरियाणा के सलामी बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड (नाबाद 426) रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इसी के साथ वह टूर्नामेंट के इतिहास में चौहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्‍लेबाज हैं।

मुंबई ने टॉस जीतकर सुल्‍तानपुर हरियाणा के गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यशवर्धन की शानदार पारी के दम पर हरियाणा ने तीसरे दिन रविवार सुबह आठ विकेट पर 742 रनों पर पारी घोषित कर दी। यशवर्धन 426 रन नाबाद बनाकर पवेलियन लौटे। यशवर्धन ने इस पारी के साथ उत्‍तर प्रदेश के समीर रिजवी का पिछले सत्र में 312 रनों की बेहतरीन पारी का रिकार्ड भी तोड़ दिया।
पिछले दो मैचों में मध्‍य प्रदेश के खिलाफ चार और झारखंड के खिलाफ 23 और 67 रन बनाने वाले यशवर्धन को इस मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा गया था और उन्‍होंने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए अर्श रांगा के साथ पहले विकेट के लिए 410 रन की साझेदारी की। रांगा ने भी 151 रनों की पारी खेली।

यशवर्धन ने अपनी इस मैराथन पारी में 463 गेंद में 46 चौके और 12 छक्‍के लगाए हैं। यह पहली बार नहीं है जब झज्‍जर के इस बल्‍लेबाज ने बड़ी पारी खेलकर सभी का ध्‍यान खींचा है। यशवर्धन ने दिसंबर 2021 में अंडर-16 लीग मैच में 237 रन की पारी खेली थी। उस मैच में हरियाणा ने 40 ओवर के मैच में 452 रन बनाए थे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा