रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harry Brook appointed as new white ball captain of England
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (17:56 IST)

हैरी ब्रूक बने इंग्लैंड की सफेद गेंद ODI T20I टीम के नए कप्तान

Harry Brook
बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सोमवार को इंग्लैंड की नए वनडे और टी20 टीम का कप्तान घोषित किया गया है।
26 वर्षीय हैरी ब्रूक को सफेद गेंद प्रारूप में जोस बटलर के स्थान पर कप्तान नियुक्त किया गया है। बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत न मिलने के बाद अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। 2022 से सफेद गेंद सेटअप का हिस्सा रहे ब्रूक सभी प्रारूपों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं।

वर्तमान में आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज ब्रूक ने पिछले एक साल में वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में उप-कप्तान के रूप में काम किया है। उन्होंने बटलर की अनुपस्थिति में पिछले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ कप्तानी की शुरुआत की थी। ब्रूक पुरुष अंडर-19 विश्व कप 2018 में इंग्लैंड अंडर-19 के कप्तान भी थे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ब्रूक के हवाले से कहा, “ इंग्लैंड का व्हाइट-बॉल कप्तान नामित होना वास्तव में सम्मान की बात है। जब से मैं व्हार्फडेल में बर्ले में क्रिकेट खेलता था, तब से मैं यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखता था। अब मुझे वह मौका मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

ब्रुक ने कहा, “ मैं अपने परिवार और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मुझ पर उनके विश्वास ने बहुत फ़र्क डाला है और मैं उनके बिना इस पद पर नहीं होता। इस देश में बहुत प्रतिभा है और मैं शुरुआत करने, हमें आगे बढ़ाने और श्रृंखला, विश्व कप और प्रमुख आयोजनों को जीतने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं आगे बढ़ने और अपना सबकुछ देने के लिए उत्साहित हूं।”

कप्तान के रूप में बटलर का कार्यकाल 2022 पुरुष टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के साथ शानदार तरीके से शुरू हुआ। हालाँकि, इंग्लैंड हाल ही में आईसीसी टूर्नामेंटों में अपने प्रदर्शन के कारण सवालों के घेरे में रहा है।
ये भी पढ़ें
मुबंई इंडियंस ने टॉस जीता, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को थमाया बल्ला (Video)