शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harmanpreet Kaur including 3 Indian women cricketers to play WBBL
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2024 (17:00 IST)

T20I World Cup के बाद हरमनप्रीत समेत यह 3 खिलाड़ी खेलेंगी WBBL

WBBL में हरमनप्रीत कौर सहित तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल

Harmanpreet Kaur
महिला बिग बैश लीग (WBBL) ड्राफ्ट के पहले ग्रुप के खिलाड़‍ियों में भारतीय महिला टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर समेत तीन भारतीय खिलाड़‍ियों का भी नाम शामिल है।

लीग के लिये नामांकन समाप्‍त होने के बाद सोमवार को बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल के ड्राफ्ट के पहले ग्रुप के 10 खिलाड़‍ियों के नाम जारी किये। इन 10 खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रॉड्रिग्‍स के भी नाम शामिल है। कौर को (मेलबर्न रेनेगेड्स) रिटेन कर सकती है। इसके अलावा शबनम इस्माइल (होबार्ट हरिकेंस), डैनी व्याट (पर्थ स्कॉर्चर्स), लॉरा वोल्वार्ड्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स), एलिस कैप्सी (मेलबर्न स्टार्स), हीथर नाइट (सिडनी थंडर) और सूजी बेट्स (सिडनी सिक्सर्स) भी अनुबंधित टीमों द्वारा रिटेन किये जा सकते है।

इंग्‍लैंड की कप्‍तान हेदर नाइट के साथ एकदिवसीय और टी-20 में दुनिया की नंबर एक गेंदबाज सोफी एक्‍लस्‍टन का भी नाम इस डॉफ्ट में शामिल है।एक सितंबर को होने वाले ड्रॉफ्ट के लिए अभी 10 ही खिलाड़‍ियों के नाम जारी किये गये हैं। ऐसा माना जा रहा है इनमें से कुछ खिलाड़‍ियों को पुरानी टीम रिटेन भी कर सकती हैं।

खिलाड़‍ियों को प्‍लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्रान्ज वर्ग में रखा गया है और क्‍लबों को ड्राफ्ट के दौरान कम से कम दो को चुनना आवश्यक है।महिला बीबीएल का 10वां संस्करण टी-20 विश्वकप फाइनल के एक सप्ताह बाद 20 अक्टूबर से शुरु होगा और इसका समापन पांच दिसंबर को होगा। वहीं पुरुष बीबीएल 15 दिसंबर से 27 जनवरी तक खेला जाएगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
अपने पिता को मैच नहीं देखने देते नसीम शाह, IND vs PAK मैच को लेकर भी किया अपना दर्द बयां