गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh scores 80 runs against India in Asia Cup Semifinal
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (15:48 IST)

INDvsBANG Asia Cup सेमीफाइनल में 80 रनों पर भारत ने बांग्लादेश को रोका

indian women cricket tema
INDvsBANG एशिया कप महिला सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेटों को झटककर 80 रनों पर रोक दिया है। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। भारत की तेज गेंदबाज रेनुका ठाकुर और स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने 3 विकेट लिए।

रेणुका सिंह (10 रन देकर तीन विकेट) और राधा यादव (14 रन देकर तीन विकेट)के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर भारत ने शुक्रवार को महिला एशिया कप के पहले समीफाइनल मुकाबले में बंगलादेश को 80 के स्कोर पर रोक दिया।

आज यहां बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे उसने 44 के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिये। दिलारा अख्तर (6), मुर्शीदा खातून (4) और इश्मा तंजीम (8) रन बनाकर आउट हुई। तीनों ही बल्लेबाजों को रेणुका सिंह ने आउट किया।
कप्तान निगार सुल्ताना ने इस दौरान हालांकि एक छोर को थामे रखा। रुमाना अहमद और राबेया खान एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऋतु मोनी (5) रन बनाकर आउट हुई। निगार सुल्ताना और शोरना अख्तर ने सातवें विकेट के लिये 36 रन जोड़ कर अपनी टीम को संकट से उबारने का प्रयास किया। 20वें ओवर में राधा यादव ने निगार सुल्ताना (32) को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

शोरना अख्तर ने 18 गेंदों में नाबाद 19 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 80 रन ही बना सकी। भारत को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य मिला है।भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिये। पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
लगातार तीसरा पदक जीतने उतरेगी PV सिंधु, सात्विक और चिराग की निगाह स्वर्ण पर