गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya to be fit against T20I series against Afghanistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (13:53 IST)

हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर जय शाह ने सुनाई खुशखबरी

हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर जय शाह ने सुनाई खुशखबरी - Hardik Pandya to be fit against T20I series against Afghanistan
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने शनिवार को यहां कहा कि चोट से उबर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला तक फिट हो सकते हैं।

हार्दिक विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस कारण वह इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाए थे।शाह ने  पत्रकारों से कहा,‘‘उनकी फिटनेस पर निगरानी रखी जा रही है। वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में है और कड़ी मेहनत कर रहा है। जब वह फिट हो जाएगा तो हम उसकी जानकारी आपको दे देंगे। वह अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी फिट हो सकता है।’’

बीसीसीआई सचिव ने इसके साथ ही कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम के कार्यकाल पर अंतिम फैसला दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त होने के बाद ही किया जाएगा।

उन्होंने कहा,‘‘हमने उनका कार्यकाल बढ़ाया है लेकिन अभी तक अनुबंध को अंतिम रूप नहीं दिया है। हमारे पास बिल्कुल भी समय नहीं था। मैंने उनके (द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ) के साथ बैठक की थी और हम आपसी सहमति पर कार्यकाल आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे। उनके दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद हम फिर से बैठक करेंगे और इस पर फैसला लेंगे।’’ शाह ने इसके साथ ही बताया कि BCCI की अपनी जमीन पर बन रहा नया एनसीए अगले साल अगस्त से काम करना शुरू कर देगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
5 देशों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम स्पेन रवाना