शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gujrat wins in 5 overs in syed mushtaq ali trophy
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जनवरी 2021 (21:37 IST)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 5 ओवर में जीता गुजरात, यूपी की पहली और पंजाब की चौथी जीत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 5 ओवर में जीता गुजरात, यूपी की पहली और पंजाब की चौथी जीत - Gujrat wins in 5 overs in syed mushtaq ali trophy
अलूर:सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे पंजाब ने अपनी जीत के सिलसिले को कायम रखते हुए जम्मू-कश्मीर को शनिवार को 10 विकेट से हराकर एलीट ग्रुप ए में जीत का चौका लगा दिया।
 
जम्मू-कश्मीर की टीम ने शुभम पुंडीर के 34 गेंदों पर बने 42 रनों की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाये। पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने 33 रन देकर चार विकेट झटके। पंजाब ने सिमरन सिंह के नाबाद 59 और अभिषेक शर्मा के नाबाद 73 रनों की बदौलत 14.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 140 रन बनाकर लगातार चौथी जीत अपने नाम की और ग्रुप में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह मजबूत कर ली। सिमरन ने 42 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाए जबकि अभिषेक ने 46 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के लगाए। जम्मू-कश्मीर को इस तरह चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
 
उत्तर प्रदेश को आखिर मिली जीत
 
उत्तर प्रदेश ने लगातार तीन पराजय झेलने के बाद आखिर जीत का स्वाद चख लिया। उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में त्रिपुरा को शनिवार को नौ विकेट से हराकर एलीट ग्रुप ए में चार मैचों में अपनी पहली जीत हासिल की।
 
उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 20 ओवर में छह विकेट पर 122 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। त्रिपुरा की तरफ से मिलिंद कुमार ने सर्वाधिक 48 रन बनाये। उत्तर प्रदेश की तरफ से मोहसिन खान और शानू सैनी ने 2-2 विकेट लिए। उत्तर प्रदेश ने 13.1 ओवर में एक विकेट पर 123 रन बनाकर सत्र की पहली जीत हासिल कर ली। करण शर्मा ने 36 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 68 और सुरेश रैना ने 23 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली। त्रिपुरा को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।
 
गुजरात ने जीता पांच ओवर का मुकाबला
 
गुजरात ने मैदान गीला होने के कारण पांच ओवर के कर दिए गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ को शनिवार को आठ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी में चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की।
 
छत्तीसगढ़ ने पांच ओवर में पांच विकेट पर 63 रन बनाये। विश्वाश कुशवाह ने नाबाद 20 रन बनाये। गुजरात ने 3.4 ओवर में दो विकेट पर 64 रन बनाकर जीत अपने नाम की। रिपल पटेल ने मात्र नौ गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 32 रन ठोके और गुजरात आठ गेंद शेष रहते जीत दिला दी। गुजरात की यह तीसरी जीत है और छत्तीसगढ़ की लगातार चौथी हार।
बड़ौदा ने महाराष्ट्र को हराया
 
इसी ग्रुप में बड़ौदा ने महाराष्ट्र को 60 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की और ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। बड़ौदा ने कप्तान केदार देवधर की 71 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों से सजी नाबाद 99 रन की शानदार पारी की बदौलत चार विकेट पर 158 रन बनाये जबकि महाराष्ट्र की टीम 16.5 ओवर में 98 रन पर ढेर हो गयी। अतीत सेठ ने 17 रन पर चार विकेट झटके।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
एक साल के बैन के बाद मैदान पर दिखेगा वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर