• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Vaccination : Ground report Gujrat
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जनवरी 2021 (13:50 IST)

Ground Report : टीका लगवाकर खुश है अहमदाबाद का डॉक्टर परिवार, रूपाणी बोले- बेझिझक लगवाएं टीका

Ground Report : टीका लगवाकर खुश है अहमदाबाद का डॉक्टर परिवार, रूपाणी बोले- बेझिझक लगवाएं टीका - Corona Vaccination : Ground report Gujrat
अहमदाबाद।  कोरोनावायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह है, वहीं टीकाकरण केन्द्रों पर उत्सव जैसा माहौल है। अहमदाबाद के एक ही परिवार के तीन डॉक्टरों ने टीका लगवाया। पहले दिन पूरे गुजरात में 16000 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा। अहमदाबाद के अलावा गुजरात के अन्य शहरों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह है। 
 
अहमदाबाद में मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल की मौजूदगी में सिविल अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर मोदी ने सबसे पहले टीका लगवाया। वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केतन देसाई, गुजरात के जाने-माने ऑर्थो सर्जन डॉक्टर एचपी भालोदिया ने भी टीका लगाया। 
 
बीजे मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. कल्पेश शाह, उनकी पत्नी डॉ. निराली शाह एवं उनकी बेटी डॉ. चेरी शाह ने एक साथ टीका लगवाया। तीनों ने टीका लगवाने के बाद खुशी जाहिर की और लोगों से अपील की कि वे टीके से डरे नहीं। अपना अवसर आने पर सभी लोग टीका लगवाएं। 
 
बेझिझक लगवाएं टीका : मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि सभी लोग बिना किसी भ्रम, भय और संकोच के टीकाकरण में भाग लें। उन्होंने कहा कि वैक्‍सीन का पर सबसे पहला हक फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर का है। डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस ड्राइवर आदि को सबसे पहले टीका लगवाया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात में टीकाकरण के लिए 40 हजार बूथ बनाए गए हैं। सिविल हॉस्पिटल को अभी तक 1 लाख 20 हजार डोज भेजी गई है। पहले दिन करीब 16 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 161 सेंटर बनाए गए। प्रत्येक सेंटर पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
पत्रकार निधि राजदान साइबर फिशिंग की शिकार, नौकरी भी गई, जानिए क्या है मामला...