3006 केंद्रों पर शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण, जानिए किसे सबसे पहले लगा कोरोना का टीका
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। एम्स में पहला टीका सफाई कर्मी मनीष कुमार को लगाया गया।
अस्पताल के एक सफाई कर्मी मनीष कुमार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया। इसके साथ ही मनीष देश की राजधानी में टीका लगवाने वाले पहले शख्स बन गए।
इसके बाद मनीष को आधे घंटे आराम करने के लिए कहा गया।
एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और कोरोना टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. वीके पॉल ने भी लगवाया कोरोना का टीका। दोनों ने टीका लगवाकर इस बात का संदेश दिया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवधन भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वैक्सीन संजीवनी की तरह है। हम कोरोना के खिलाफ जंग जरूर जीतेंगे।
उल्लेखनीय है कि आज देशभर में करीब 3006 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। आज 3 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा।